
Central government plan failed
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की संसदीय दल की आज बैठक ( Parliamentary Party Meeting ) हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश में निगमकर्मी की पिटाई मामले को लेकर काफी सख्त दिखे। सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की।
पीएम मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के नाम लिए बगैर कहा कि बेटा (आकाश विजयवर्गीय) किसी का भी हो, ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के लोगों का स्वागत करने वालों को भी पार्टी से बाहर किया जाए।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के अंदर दुर्व्यवहार को किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए।
दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है। पीएम ने कहा कि पार्टी के अंदर इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह किसी का ही बेटा क्यों न हो?
वहीं, इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश अभी कच्चा खिलाड़ी है।
उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि आकाश और नगर निगम के कमिश्नर दोनों कच्चे खिलाड़ी हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि यह बड़ा मुद्दा नहीं था, लेकिन इसे बना दिया गया।
गौरतलब है कि बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अतिक्रमण हटाने के लिए आई नगर निगम की टीम के एक अधिकारी पर बैट से हमला किया था।
इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ था और आकाश को जेल तक जाना पड़ा था।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद भवन की लाइब्रेरी के जीएमसी बालायोगी सभागृह में आयोजित की गई थी। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी के किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे से वापस आने के बाद संसदीय दल की बैठक में उनके अभिवादन की परंपरा रही है।
बैठक में नहीं दिखे कई दिग्गज नेता
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में दशकों बाद पार्टी के कई दिग्गज नेता नहीं दिखे। इनमें लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और सुमित्रा महाजन जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। ये सभी नेता इस बार संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।
380 सांसदों को पीएम मोदी ने किया संबोधित
BJP संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने मोदी लोकसभा और राज्यसभा के कुल 380 सांसदों को संबोधित किया। गौरतलब है कि इस बार संसद में बीजेपी सांसदों की यह अब तक की सबसे अधिकतम संख्या है। अकेले लोकसभा में पार्टी के 303 सांसद हैं।
यहां आपको बता दें कि पहले यह बैठक 25 जून के लिए निर्धारित थी, लेकिन राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी की मृत्यु के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
Updated on:
02 Jul 2019 04:59 pm
Published on:
02 Jul 2019 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
