
नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि संसदीय दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में शांति और एकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले देश होता है फिर दल। सबका साथ और सबका विश्वास जरूरी है। उन्होंने दिल्ली हिसा पर चिंता व्यक्त की। बता दें कि 23, 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में हुई हिंसा में 47 लोगों की मौत हो गई थी।
पार्टी हित राष्ट्र हित से ऊपर
प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी संसदीय दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास हमारा मंत्र है, विकास की पहली आवश्यकता एकता एवं सौहार्द है। सभी सांसदों को समाज में शांति, सौहार्द और एकता सुनिश्चित करने के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार को कहा कि हम यहां राष्ट्रहित ( National Interest ) के लिए हैं। यह भी कहा कि राष्ट्र सर्वोच्च है और यह हमारा विकास का मंत्र है। जोशी ने बताया कि विकास के लिए शांति, एकता और सद्भाव होना चाहिए। आज भी कुछ दल ऐसे हैं जो पार्टी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं।
जन औषधि स्कीम को लोगों तक पहुंचाने की अपील
उन्होंने संसदीय दल की बैठक में इस बात पर जोर दिया कि जो लोग देश को तोड़ने वाले और टुकड़े टुकड़े नारे लगाने वाले लोगों के समर्थन की बात करते हैं उनके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इसके साथ ही जो लोग वंदे मातरम् ( Vande Mataram ) पर भी राजनीति करते हैं उनके खिलाफ भी खड़ा होना होगा। प्रधानमंत्री करीब 15 मिनट तक बोले और इस दौरान जन औषधि स्कीम ( Jan Aushadhi Scheme ) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सांसदों से जरूरी कदम उठाने को कहा। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर कोई बात नहीं कही।
बता दें कि कल रात करीब 9 बजे पीएम मोदी ने ट्वीटकर कहा कि इस रविवार ( 8 मार्च ) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।
Updated on:
03 Mar 2020 03:33 pm
Published on:
03 Mar 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
