26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार 2.0: एक साल पर बोले- जेपी नड्डा, पीएम के आह्वान को देश की जनता ने सराहा

Modi Govt2.0 के एक साल पूरा होने पर BJP President JP Nadda ने PM Modi को दी बधाई बोले- ये साल चुनौतियों को अवसर में बदलने का पीएम के आह्वान को देश की जनता ने सराहा भारत सरकार ने एक साल में कई सख्त फैसले लिए

3 min read
Google source verification
BJP President JP Nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरे कार्यकाल का एक साल शनिवार को पूरा हो गया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( BJP President ) जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की एक साल के कामकाज की उपलब्धियों को गिनाया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाजपा ( BJP ) अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP nadda ) ने मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं पर रोशनी डाला।

जेपी नड्डा ने कहा पीेएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने एक वर्ष में कई कड़े फैसले लिए। नड्डा ने बताया कि किस तरह मोदी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा कर रही है।

- मोदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल रैलियां करेंगे।

- भारत के 100 से ज्यादा कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं हो रहे थे, अब भारत सरकार की योजनाओं के फायदे सीधे वहां की आम जनता को मिल रहे हैं।

- एनआईए के दायरे को बढ़ाया। अगर भारत के बाहर भारत के खिलाफ कुछ होता है, तो उसे भी एनआईए की परिधि में लाया गया।

- हमारे जीवन में एक सपना था, जो सदियों पुराना था - श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण

- छोटे से काम में छोटे बड़े कई फैसले लिए गए, जिनकी वजह से भारत मज़बूती से आगे बढ़ रहा है।

- 1.70 लाख करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया गया। उसके माध्यम से 80 करोड़ लोगों के राशन की व्यवस्था की गई।

- लोगों के खाते में सरकार ने पैसे डाले

- 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया गया। इस पैकेज के जरिये लोगों को आत्मनिर्भर बनाकर मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया गया।

- तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओ के हितों की रक्षा की।

- पीएम मोदी ने CAA के जरिए भारत में नागरिकता का रास्ता जरूरतमंदों के लिए खोला

- लद्दाख आज मुख्य धारा में शामिल हो गया है।

- मोदी जी की नेतृत्व क्षमता और विजन का इससे पता चलता है

- 370 पर अमित शाह ने महत्वपूर्ण फैसले लिए

- पीएम के आह्वान को देश की जनता ने सराहा

- कोरोना से लड़ाई में भारत ने वसुंधरा कुटुंबकम का ध्यान रखा।

- हर सेक्शन के विकास का ध्यान रखा जा रह है।

- रोजाना भारत में 4.5 लाख पीपीई किट भारत में बनाई जा रही हैं।

- विश्व बैंक ने भी भारत की नीतियों की तारीफ़ की है।

- आर्थिक दृष्टि से भी लोगों की चिंता की गई है।

- आम आदमी और गरीब आदमी की भलाई के लिए काम किया।

- आज जब हम एक साल पूरा कर रहे हैं, सारा देश और सारी दुनिया कोरोना के साए में जी रही है।

- मोदी जी के नेतृत्व में भारत की स्थिति संभली हुई है।

- सबको साथ लेकर चलना और समय पर सही बोल्ड फैसला लेना मोदी जी की खूबी है।

- जहां विकसित देश कोरोना के क़हर से परेशान हैं, वहीं भारत की स्थिति लॉकडाउन की वह से संभली हुई है।

- जब कोरोना फैला तो भारत में केवल 10 हजार टेस्टिंग की सुविधा थी, अब एक लाख से ज्यादा है।

इसके साथ मोदी सरकार 2.0 ( Modi Govt 2.0 ) के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपा देशभर में वर्चुअल रैलियों का आयोजन भी करेगी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी को उनके दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा मोदी सरकार का पहला साल चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस नेता अजय माकन का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, कोरोना से मौत के गलत आंकड़े बता रही आप सरकार

मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, देश के 12 से ज्यादा राज्यों में बारिश के आसार

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सरकार के द्वितीय कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूर्ण होने होने पर, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के अन्य सदस्यों को सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई देता हूं। मोदी सरकार का यह साल कई उपलब्धियों से भरा हुआ है।'

संबंधित खबरें

इससे पहले केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने 'बड़े फैसले, कम हुए फासले' थीम पर आधारित एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया। नौ मिनट 55 सेकंड अवधि वाले इस वीडियो में सरकार के कामकाज और फैसलों को दिखाया गया है।

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पार्टी की तरफ से यह फैसला किया गया कि इस मौके पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

नड्डा ने कहा, 'मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला साल अपने सख्त एवं बड़े फैसलों के लिए और चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा।' उन्होंने कहा, 'मोदी ने ऐसे निर्णय लागू किए जिनकी दशकों से प्रतीक्षा हो रही थी। इन फैसलों ने देश का चेहरा बदल दिया।' मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने पिछले साल इसी दिन शपथ ली थी।