
BJP का दावा- विदेश में बैठकर राजनीति कर रहे Rahul Gandhi, हर VIDEO में एक ही वेष में आ रहे नजर
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने दावा किया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) अभी देश से बाहर हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ( BJP spokesperson Sambit Patra ) ने कहा कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) विदेश में हैं, यही वजह है कि वह ट्विटर पर जारी कर रहे वीडियो में एक ही वेशभूषा में दिख रहे हैं। यही नहीं एक मीडिया चैनल पर बात करते समय संबित पात्रा ने राहुल गांधी को चुनौती भी दी। भाजपा प्रवक्ता ( BJP spokesperson ) ने कहा कि अगर राहुल गांधी देश में हैं तो मंगलवार को राजस्थान सियासी संकट ( Rajasthan political crisis ) पर एक ताजा वीडियो जारी करेंगे। मीडिया द्वारा पूछे गए अन्य सवालों के जवाब में भाजपा ने कहा कि समय आने पर हर चीज का खुलासा कर दिया जाएगा।
राहुल गांधी एक ही वेष में नजर आ रहे
भाजपा प्रवक्ता ( BJP spokesperson ) ने कहा कि राहुल गांधी इस समय विदेश में बैठे हैं, यही वजह है कि वह बार—बार एक ही पहनावे में वीडियो जारी कर रहे हैं। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) जो ट्विटर पर हर रोज नए विडियो जारी हो रहे हैं, उनमें राहुल गांधी एक ही वेष में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल के वीडियो का दो-दो मिनट का चंक को काट-काटकर जारी किया जा रहा है। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी रोजाना आगे आकर इस वजह से नहीं बोलते, क्योंकि वह अभी देश में हैं ही नहीं हैं। शुरुआती दौर में राहुल गांधी के विदेश में होने का दावा कर रहे थे, लेकिन बाद में वह शायद पर आ गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शायद अभी देश में नहीं हैं।
संबित पात्रा ने राहुल गांधी के देश में न होने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि वह डिफेंस काउंसिल ( Defense council ) की मीटिंग में हिस्सा क्यों नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि काउंसिल की एक नहीं, बल्कि पूरी 11 मीटिंग हो चुकी हैं, वो एक भी मीटिंग में नहीं आए।
Updated on:
27 Jul 2020 10:36 pm
Published on:
27 Jul 2020 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
