28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput Case: SC के फैसले के बाद संबित पात्रा का का तंज, बोले- महाराष्ट्र सरकार जा रिया है

Sushant Singh Rajput Case में Supreme Court के फैसले के बाद गरमाई राजनीति BJP Spokesperson Sambit Patra ने Maharashtra govt पर कसा तंज इशारों-इशारों में महाराष्ट्र सरकार के जाने का भी दिया संकेत  

2 min read
Google source verification
BJP Spokesperson Sambit Patra

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court )ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच अब सीबीआई ( CBI ) को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां एक तरफ देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं राजनीति भी गरमा गई है। दरअसल सर्वोच्च न्यायाल के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है। सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई को जांच सौंपे जाने के फैसले के बाद बीजेपी नेता ने इशारों-इशारों में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को जाने के संकेत दे दिए हैं।

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में होगी मूसलाधार बारिश

गणेश चतुर्थी फेस्टिवल के बीच सामने आई गणेश की अद्भुत प्रतिमा, देखें कैसे हाथ बढ़ाते ही मिलता आशीर्वाद

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा - कि पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था, फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था, अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है, दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है।

उधर बीजेपी के ही दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि - सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहनों ने जो साहस दिखाया और सुशांत की आत्मा को न्याय मिले, इसकी जो उन्होंने पूरी कोशिश की। ये उनके लिए भी ऐतिहासिक क्षण है।

आपको बता दें कि संबित पात्रा पहले बीजेपी नेता नहीं जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार को लेकर निशाना साधा। इससे पहले बीजेपी नेताओं ने महाराष्ट्र के गृहमंत्र अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर डाली थी। हालांकि इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा था कि इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी।

बहरहाल सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर एक तरफ जहां फैन्स और समर्थकों में खुशी है वहीं दूसरी तरफ सियासत भी गर्मा रही है। बीजेपी के तमाम नेता इसे सच्चाई जीत बताकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।