1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा-अपना नाम बदलकर आतंकिस्तान कर ले पाकिस्तान

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को आइएसआइएस जैसा बना लिया है।

2 min read
Google source verification
bjp leader

बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा-अपना नाम बदल कर आतंकिस्तान कर ले पाकिस्तान

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को आइएसआइएस जैसा बना लिया है। पूरे देश में उसका नाम केवल आतंक के लिए जाना जाता है। ऐसे में उसे अपना नाम बदल कर आतंकिस्तान कर लेना चाहिए। बता दें कि यह बातें उन्होंने देहरादून के रायपुर स्थित स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहीं।

यह भी पढ़ें- प्लॉट आवंटन मामला: CBI की चार्जशीट में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मोतीलाल वोरा का नाम शामिल

आतंकवाद पाकिस्तान का पेशा

शाहनवाज ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद से तौबा नहीं कर लेता, तब तक उससे कोई बात नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पेशा ही आतंकवाद है। दुनिया भर में पाकिस्तान को एक आतंकी देश के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान की तरफ से धमाके खत्म नहीं होते तब तक उससे कोई बातचीत नहीं हो सकती।

पाकिस्तान से बातचीत का कोई रास्ता नहीं

वहीं, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अलग है। ऐसे कई गेट खुले हैं। एक और दरवाजा खोला गया है, यह अच्छी बात है। लेकिन आतंकवादियों के घुसपैठ का रास्ता बंद करना होगा। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर गोलीबारी कम करनी होगी, तब जाकर बातचीत का कोई रास्ता निकल सकता है।

यह भी पढ़ें-‘नोटबंदी का कदम सोची-समझी चाल‘, राहुल गांधी ने ऐसे दिए सवालों के जवाब

पाकिस्तान पूरी दुनिया को गुमराह कर रहा है

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब कुछ नहीं बचा है। सभी जानते हैं जम्मू-कश्मीर के मामले में पाकिस्तान पूरी दुनिया को गुमराह करना चाहता है। जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की बूरी नजर है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। पाक अधिकृत कश्मीर को भी हम एक न एक दिन पाकिस्तान से लेकर रहेंगे। वहीं, मुंबई हमले के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका मास्टरमाइंड हाफिज सईद है। जब तक सईद को पाकिस्तान भारत के हवाले नहीं करेगा तब तक यह मुद्दा खत्म नहीं होगा।