31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशी का सनसनीखेज वीडियो वायरल, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी नेता बी. श्रीरामुलु के स्टिंग का वीडियो सामने आया है।

2 min read
Google source verification
karnataka election

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी नेता बी. श्रीरामुलु के स्टिंग का वीडियो सामने आया है। बीजेपी नेता के खिलाफ यह स्टिंग 2010 में किया गया था। वीडियो में श्रीरामुलु माइनिंग संबंधी एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायधीश को 160 करोड़ रुपए का आॅफर देते नजर आ रहे हैं। अब जबकि कल यानी शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है तो ऐसे में इस वीडियो ने सियासी घमासान की स्थिति पैदा कर दी है। बता दें कि श्रीरामुलु मोलाकालमुरु और बादामी विधानसभा सीट से कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी का तंज- बोले विकास नहीं लांछन लगाने में अव्वल है बीजेपी

चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की अगुवाई में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को इस मामले में चुनाव आयोग से भेंट की। इस दौरान कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग से वीडियो में नजर आ रहे बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। चुनाव से पूर्व सामने आए स्टिंग के बाद राज्य चुनाव आयोग ने वीडियो के किसी भी तरह की इस्तेमाल पर पूर्ण रोक लगा दी है।

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़ी अभिनेत्री ने थामा बीजेपी का दामन, मचा हड़कंप

160 करोड़ की रिश्वत का मामला

दरअसल, वीडियो में बीजेपी नेता श्रीरामुलु एक शख्स से सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायधीश केजी बालाकृष्णन के दामाद श्रीनिजन के बाबत किसी तरह की रिश्वत संबंधी सौदे को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वीडियो में जिस संबंध में वार्ता चल रही है वह जनार्दन रेड्डी की ओबलापुरम माइनिंग कंपनी से जुड़ा है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस विधान परिषद सदस्य रिजवान अरशन का आरोप है कि श्रीरामुलु ने ओबलापुरम माइनिंग मामले में अपने पक्ष में फैसले को लेकर मोटी रिश्वत दी थी।

Story Loader