
कर्नाटक के डीके ब्रदर्स बोले- सीबीआई से विपक्ष को डराना चाहती है बीजेपी
नई दिल्ली। बीजेपी के हाथ से कर्नाटक छिनने के बाद कांग्रेस ने एकबार फिर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक प्रदेश अभियान समिति के संयोजक डी के शिवकुमार ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को फंसा रही है। वो ऐसा करके राज्य में मिली हार का बदला ले रही है।
बीजेपी के इशारे पर सरकारी एजेंसियां: शिवकुमार
शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जिन 11 लोगों के खिलाफ तलाशी वारंट जारी किए गए है वो केंद्र सरकार के इशारे पर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष गुजरात के कांग्रेस विधायकों के बेंगलुरु आने के बाद से ही बीजेपी के नेता उनपर दबाव बनाए हुए हैं।
'अभी भी जोड़तोड़ की कोशिश में बीजेपी'
दोनों नेताओं ने कर्नाटक में हार के बाद भी बीजेपी चुप नहीं बैठी है। उन्होंने दावा किया कि हमें लुभाने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन हम उनके झांसे में नहीं आए।
'हार का बदला ले रही बीजेपी'
सांसद डीके सुरेश कुमार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने में असफल बीजेपी अपने विरोधियों को सीबीआई से डराना चाहती है, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने में शिवकुमार का महत्वर्पूण योगदान है रहा जिनके प्रयासों से कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को एक साथ रखने में हम सफल रहे।
Published on:
31 May 2018 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

