15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी, विपक्ष ने कर दी EVM में खराबी की शिकायत

यूपी की कैराना लोकसभा और महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इसके अलावा 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

3 min read
Google source verification
By polls

By polls

नई दिल्ली। आज देश के 3 राज्यों में खाली पड़ी 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही वोटिंग जारी है। महाराष्ट्र, यूपी और नागालैंड में खाली हुईं लोकसभा की सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। इसके अलावा देश में अलग-अलग जगहों 10 विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव हो रहा है। सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

कैराना समेत लोकसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव
लोकसभा की जिन 4 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, उनमें यूपी की कैराना सीट, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर सीट और नागालैंड की एक लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सबसे ज्यादा नजर कैराना सीट पर है, जहां पर लड़ाई बीजेपी vs एकजुट विपक्ष की है। कैराना सीट से बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह चुनाव लड़ रही है। मृगांका सिंह दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं। उनका मुकाबला आरएलडी की तबस्सुम हसन से है। आरएलडी की उम्मीदवार को सपा, बसपा और कांग्रेस का समर्थन मिला है।

कैराना उपचुनाव: आखिर क्यों इन लोगों के लिए जीतना है जरूरी, ये हो सकते हैं दूरगामी परिणाम

इस बीच खबर ये आ रही है कि यूपी की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा और महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया सीट पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की गई है, जिसके बाद इन सीटों पर मतदान को रोक दिया गया है। ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायतों के बाद विपक्ष ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। कैराना से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक, कुल 170 बूथों पर वोटिंग को रोक दिया गया है।

इन विधानसभा सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
लोकसभा के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में 10 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। इनमें पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) की सीटें शामिल हैं। इन विधानसभा सीटों पर भी आज सुबह से ही वोट डाले जा रहे हैं। विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव का रिजल्ट भी 31 मई को ही घोषित किया जाएगा।

कैराना को लेकर योगी के मंत्री ने कही बड़ी बात, गोरखपुर और फूलपुर में हार के पीछे की बताई वजह

बीजेपी के लिए कैराना का उपचुनाव बना है नाक की लड़ाई
लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों को मिलाकर, सबसे ज्यादा नजर जिस सीट पर है वो है यूपी की कैराना लोकसभा सीट, जिस पर राजनीतिक विश्लेषकों के साथ-साथ आम लोगों की भी नजर है। यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हारने के बाद कैराना में जीत दर्ज करना बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। गोरखपुर और फूलपुर की तरह कैराना में भी संयुक्त विपक्ष की तरफ से आरएलडी की उम्मीदवार तबस्सुम हसन मैदान में हैं, जबकि बीजेपी से दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह चुनाव लड़ रही हैं। कैराना उपचुनाव में सपा, बीएसपी और कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार ना उतारकर आरएलडी के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। इसी फॉर्मूले ने गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी को मात दी थी। आपको बता दें कि यूपी की कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। बीजेपी ने यहां पर चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां जाकर चुनाव प्रचार किया था और रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बागपत में रैली कर कहीं ना कहीं इस चुनावी क्षेत्र को प्रभावित किया था।

महाराष्ट्र में चार प्रमुख पार्टियों की साख है दांव पर
यूपी के अलावा महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां- कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि यहां पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव चार प्रमुख राजनीतिक दलों के भविष्य की राजनीतिक रूपरेखा तय करेगा। शिवसेना ने जहां बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को पालघर से मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने हाल ही कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आने वाले राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही सीटों पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी के खिलाफ कड़े हमले किये थे। बीजेपी के वर्तमान सांसद चिंतामन वांगा के इस साल जनवरी में निधन के बाद पालघर में उपचुनाव कराया जा रहा है, वहीं भंडारा-गोंदिया से बीजेपी सांसद ने सांसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और इस साल की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हो गये थे। इस वजह से इस यह सीट खाली हुई थी।