17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest: NCP ने जलियांवाला बाग से की जामिया हिंसा की तुलना, अमित शाह को बताया डायर

CAA के विरोध में प्रदर्शन पर पुलिस कार्रवाई को NCP ने जलियांवाला बाग कांड बताया NCP ने कहा कि अमित शाह जनरल डायर की तरह देशवासियों पर करा रहे गोलीबारी

less than 1 minute read
Google source verification
e.png

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (CAA) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी में हुए विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की दमनकारी कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) कांड से जोड़ा है।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह से जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में लोगों पर गोलीबारी की, अमित शाह उसी तरह से देश के नागरिकों पर गोलीबारी करा रहे हैं।

नवाब मलिक ने शिवसेना के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से ठीक ही की है।

CAA Protest: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लागू, अलर्ट पर पुलिस फोर्स

महाराष्ट्र: नागपुर के मेयर संदीप जोशी पर जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग कांड से की। ठाकरे ने कहा कि छात्र एक 'युवा बम' की तरह हैं। इसलिए वो केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि छात्रों के साथ ऐसा सुलूक हरगिज न किया जाएगा, जैसा की सरकार कर रही है। वहीं, नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के विरोध में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चल रहा प्रदर्शन हिंसक होने के बाद बुधवार को क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई।

CAA Protest: केंद्रीय मंत्री का बयान- सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो देखते ही मारो गोली

आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना की सहयोगी पार्टी है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने महाराष्ट्र में मिलकर सरकार बनाई है। उद्धव ठाकरे के इस सरकार के मुख्यमंत्री बने हैं।