
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (CAA) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी में हुए विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की दमनकारी कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) कांड से जोड़ा है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह से जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में लोगों पर गोलीबारी की, अमित शाह उसी तरह से देश के नागरिकों पर गोलीबारी करा रहे हैं।
नवाब मलिक ने शिवसेना के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से ठीक ही की है।
CAA Protest: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लागू, अलर्ट पर पुलिस फोर्स
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग कांड से की। ठाकरे ने कहा कि छात्र एक 'युवा बम' की तरह हैं। इसलिए वो केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि छात्रों के साथ ऐसा सुलूक हरगिज न किया जाएगा, जैसा की सरकार कर रही है। वहीं, नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के विरोध में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चल रहा प्रदर्शन हिंसक होने के बाद बुधवार को क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई।
आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना की सहयोगी पार्टी है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने महाराष्ट्र में मिलकर सरकार बनाई है। उद्धव ठाकरे के इस सरकार के मुख्यमंत्री बने हैं।
Updated on:
18 Dec 2019 12:01 pm
Published on:
18 Dec 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
