12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों से​ मिलने जामिया, शाहीन बाग पहुंचे शशि थरूर

सीएए के विरोध में जामिया और शहीन बाग में छात्रों का प्रदर्शन प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के सांसद शशि थरूर

less than 1 minute read
Google source verification
 शशि थरूर

शशि थरूर

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ( Congress MP Shashi Tharoor ) रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध कर रहे छात्रों, महिलाओं व अन्य लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया ( Jamia Millia Islamia ) और शाहीन बाग ( Shaheen bagh ) स्थित प्रदर्शन स्थल पर गए।

इस मौके पर उनके साथ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ( Subhash Chopra ) और सीलमपुर के पूर्व विधायक मतीन अहमद भी थे।

जम्मू-कश्मीर के त्राल सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

कांग्रेस सांसद ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) के खिलाफ इस लड़ाई में पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है।

थरूर ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग की महिलाओं के साहस, जुनून और दृढ़ संकल्प को देखना शानदार रहा।

इसमें बहुत बुजुर्ग दादियां भी शामिल हैं। वे शुरुआत से ही भूख हड़ताल पर हैं। उन सभी को उनकी पूरी प्रशंसा के साथ संबोधित किया।

कांग्रेस नेताओं ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दी जन्मदिन की बधाई

दिल्ली में भाजपा ने CAA के समर्थन में निकाला मार्च, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जामिया मिलिया के प्यारे दोस्तों मजबूती के साथ खड़े रहो। हम तुम्हारे साथ हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस।

जामिया में रविवार को शाहीन बाग की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। शाहीन बाग में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, जिसके चलते ट्रैफिक जाम देखने को मिला।