CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की तिथि करीब आते ही दावेदारों की भी धड़कन बढ़ गई है।
विधानसभा चुनाव टिकट के लिए दिल्ली से रायपुर तक मंथन
रायपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की तिथि करीब आते ही दावेदारों की भी धड़कन बढ़ गई है। कांग्रेस के दावेदारों को जहां अपनी पहली सूची आने का इंतजार है। वहीं भाजपा अपनी दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए रविवार को दिल्ली से लेकर रायपुर में मंथन चलेगा। दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, तो रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक होगी।