2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: भाजपा ने काटी दिग्गजों की टिकट, इन छोटे नेताओं को मिला मौका…जातिगत समीकरण का रखा ध्यान

CG Election 2023: भाजपा ने टिकट वितरण में जातिगत समीकरण और छोटे नेताओं जिनका क्षेत्र में जनाधार है, को मौका दिया है। साथ ही अनुभव को भी ध्यान में रखा गया है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: BJP cut the ticket of veteran leaders, the people of the organization got a chance

दिग्गजों के टिकट काटे, संगठन के लोगों को मौका

CG Election 2023: रायपुर। भाजपा ने टिकट वितरण में जातिगत समीकरण और छोटे नेताओं जिनका क्षेत्र में जनाधार है, को मौका दिया है। साथ ही अनुभव को भी ध्यान में रखा गया है। पार्टी ने संगठन में काम करने वाले नेताओं को ज्यादा महत्व दिया है। साथ ही पिछली बार (CG Election 2023) से सबक लेते हुए पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं की टिकट काटी है, जो पिछला चुनाव हार गए थे। पार्टी ने जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखा है।

21 में से 11 आरक्षित सीटें हैं, जबकि 10 सामान्य सीटें हैं। 10 सामान्य सीटों में से ज्यादातर पर पार्टी ने ओबीसी वर्ग को टिकट दिया है। केवल एक सीट सामान्य वर्ग के हिस्से में गई है, जबकि सामान्य सीट पर भी आदिवासी को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़े: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से किशोरी ने की 4 माह बच्चे की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात....मचा हड़कंप

इन्हें नहीं मिला मौका

इसमें प्रमुख नाम वर्तमान में संगठन के महामंत्री ओपी चौधरी का है। वे खरसिया से पिछले विधानसभा चुनाव में लड़े थे। अब चर्चा है कि वो रायगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। अभनपुर से चंद्रशेखर साहू का टिकट काटा गया है। ये भी मंत्री रहते हुए पिछली बार चुनाव हार गए थे। इन दोनों (Raipur hindi news) जगहों पर ही साहू समाज का प्रतिनिधित्व करने वालों को मौका दिया गया है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का टिकट भी काट दिया गया है। पैकरा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

लखनलाल को इसबार कोरबा से टिकट

भाजपा की सूची में पूर्व विधायकों को भी मौका दिया है, इसमें विजय बघेल, रामविचार नेताम, संजीव शाह और लखन लाल देवांगन का नाम शामिल हैं। इनमें से (Election 2023) देवांगन कटघोरा से 2018 में चुनाव हारे थे। इस बार पार्टी ने उन्हें कोरबा से टिकट दिया है। यहां वे मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़े: ट्रक- कार की भिड़ंत में मां- बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

छोटे जनप्रतिनिधियों को अहमियत

पार्टी ने इस बार चुनाव में छोटे जनप्रतिनिधियों को भी ज्यादा मौका दिया है। इसमें खल्लारी से अलका चंद्राकर को टिकट दिया है। वर्तमान में वे जनपद पंचायत सदस्य है। भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े को प्रत्याशी बनाया गया है, जो वर्तमान में सूरजपुर जिला पंचायत की सदस्य है।

प्रेमनगर से आदिवासी वर्ग से आने वाले भूलन सिंह मरावी को प्रत्याशी बनाया है। ये वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत (BJP Hindi News) सदस्य भी थे। प्रतापपुर से शंकुलता पोर्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। ये वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर की अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़े: Raipur Crime: विदेश घुमाने का सपना दिखाकर बंटी-बबली ने की थी लाखों रुपए की ठगी, दिल्ली से गिरफ्तार