11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: ईडी की कार्रवाई पर CM बघेल ने साधा निशाना, कहा- BJP के इस हथकंडे का जवाब देगी जनता

CM Baghel targeted ED's action: ईडी की छापामार कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा जिस तरह से ये हथकंडे अपना रही है, उसे जनता देख रही है। भाजपा को जनता...

2 min read
Google source verification
CM Baghel targeted ED's action

CG Politics: ईडी की कार्रवाई पर CM बघेल ने साधा निशाना

CM Baghel Targeted ED's Action: रायपुर। ईडी की छापामार कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा जिस तरह से ये हथकंडे अपना रही है, उसे जनता देख रही है। भाजपा को जनता करारा जवाब देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन चल रहा था तब भी कार्रवाई हुई थी।

अब चुनाव है तो मेरे स्टॉफ से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हुई है। छत्तीसगढ़ में कार्रवाई का निम्न स्तर है। अति का अंत होगा। भाजपा को 15 साल की सीट मिली थी, वो भी नहीं रहेगी। छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर में इसका व्यापक असर होगा। 2024 में भी जनता जवाब देगी।

गुरु बालदास स्वार्थ हित के लिए भाजपा में

गुरु बालदास के भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री कहा, गुरु बालदास हर 5 साल में आते-जाते रहते हैं। हम उन्हें कुछ सीट देना चाहते थे, लेकिन वो मंत्री की सीट मांग रहे थे, जो मंत्री हमारे अच्छे काम कर रहे उनकी सीट कैसे दे देते। वो स्वार्थ हित में बीजेपी में गए हैं। कांग्रेस पर कोई असर नहीं होगा।

यह भी पढ़े: CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने BJP पर बोला हमला, कहा- रमन राज में हुआ आदिवासियों का शोषण

ट्वीट कर इन कांग्रेस नेताओं भी साधा निशाना

KC Venugopal targets ED's action: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्टाफ सदस्यों के यहां ईडी के द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा करते हैं। आगामी चुनाव की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी बीजेपी कांग्रेस को डराने-धमकाने के लिए अपने गंदे हथकंडे अपना रही है। हालांकि, हमें 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का समर्थन प्राप्त है। ये केवल भाजपा की हताशा को दर्शाती हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने ट्वीट में लिखा

Supriya Shrineta targeted ED's action: भाजपा छत्तीसगढ़ में आगामी हार से बौखलाकर अपने फ्रंटल ईडी से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, उनके ओएसडी सहित करीबियों के यहां रेड करा रही है। प्रधानमंत्री आप नाहक कोशिश कर रहे हैं।

Pawan Khera targeted ED's action: पवन खेड़ा ने लिखा- छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ईडी रेड्स हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है। पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़े: बढ़ी टेंशन.. अब शैक्षणिक संस्थाओं ने बढ़ाई फीस, गाइडलाइन जारी कर बताया जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ