Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh elections : 1:30 बजे तक 33.86% मतदान, बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़

बस्तर और राजनांदगांव जिले में हो रहा है मतदान, पहले चरण में 190 प्रत्याशी हैं मैदान में

3 min read
Google source verification
Chhattisgarh elections live updates

अमरीका और रूस की धरती से इस साल भारत पर हुए 3.58 लाख साइबर हमले

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के रण के पहले चरण की शुरुआत हो गई है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में छत्तीसगढ़ के 31 लाख 80 हजार से ज्यादा मतदाता 18 सीटों पर 190 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पहले चरण में एक लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 11:30 बजे तक 16.24% फीसदी मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदाताओं ने दिखाया गजब उत्साह। ज्यादातर मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें। दोपहर डेढ़ बजे तक 33.86 फीसदी लोगों किया मतदान।

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिूपर्ण चल रहा मतदान। दोपहर एक बजे तक 25.15% लोगों ने किया अपने मत का प्रयोग।

नक्सलियों की धमकी के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया गजब का उत्साह। पोलिंग बूथ के बाहर लगी मतदाताओं की कतार।

पहले चरण के बीच बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ एक जवान घायल।

जगदलपुर के गांधी नगर पोलिंग बूथ पर कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में न होने पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रधानमंत्री। बिलासपुर में सभा को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी।

सुकमा में पोलिंग बूथ के पास विस्फोटक मिलने के बाद मतदान केंद्र खाली करवाकर बाहर वोटिंग की व्यवस्था की गई। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 4336 मतदान केंद्रों में से 53 पर तकनीकी कारणों से देरी से शुरू हुआ मतदान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट किया है कि छत्तीसगढ़ में मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।

पहले चरण के मतदान में दिख रहा उत्साह। दंतेवाड़ा के गीडम में वोट डालता नेत्रहीन मतदाता।

#ChhattisgarhElections2018: राजनंदगांव के संगवारी में पिंक पोलिंग बूथ में तकनीकी कारणों से मतदान रुका।

छत्तीसगढ़ के पहले चरण का मतदान बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटों पर होगा। राजनांदगांव सीट पर सबसे ज्यादा 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच बस्तर और कोंडागांव सीट पर हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में 192 में कुल 42 प्रत्याशी करोड़पति हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ रहे हैं चुनाव। उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला हैं प्रत्याशी।

नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडगांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

इस बीच खबर है कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में में आइईडी धमाका किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने तुमकपाल कैंप के पास ब्लास्ट किया है।

इन 18 सीटों की बात करें तो पिछले चुनाव में यहां से भाजपा को 6 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। भाजपा और कांग्रेस जहां राज्य में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है वहीं, कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बना चुके राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी बसपा के साथ गठबंधन कर मैदान में हैं।राज्य में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम सभी पांचों राज्यो का 11 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग