17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- मोदी सरकार की नागरिकता कानून देश के लिए खतरनाक

मोदी सरकार युवाओं को दे नौकरी पाकिस्‍तान की चिंता कम करे शिक्षा के नाम पर लोगों से पैसा न कमाए

less than 1 minute read
Google source verification
kejriwal.jpg

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया इंटरेक्‍शन कार्यक्रम में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक ( CAA ) बांग्लादेश और पाकिस्तानियों को फायदा पहुंचाने के लिए है। नागरिकता संशोधन कानून देश के लिए खतरनाक है। हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है। सरकार को पाकिस्तानियों की फिक्र है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे लिए दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर जारी हिंसा चिंता का विषय है। हिंसा गलत है और जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए।

नितिन गडकरी ने कांग्रेस से पूछा- देश पर 50 साल शासन करने के बावजूद मुसलमानों को

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को शिक्षा में गुणात्‍मक सुधार पर जोर देने की जरूरत है। शिक्षा से पैसा नहीं कमाना चाहिए। पैसा कमाने के और भी तरीके हैं। सरकार दूसरे जगहों से पैसे कमाए लेकिन शिक्षा को छोड़ देना चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पांच साल में बिजली सस्ती कर दी। अगर ये सब कर सकते हैं तो कांग्रेस बीजेपी ने 70 साल में क्या किया? हमने पांच साल में वो कर दिया जो बीजेपी, कांग्रेस ने 72 साल में नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि हम शहीद-ए-आजम भगत सिंह का सपना साकार कर रहे हैं।

सीलमपुर हिंसा : दिल्‍ली पुलिस ने दर्ज की 3 FIR, 6 गिरफ्तार

उन्‍होंने कहा कि आम लोगों के हित में किए गए विकास कार्यों की वजह से ही पूरा देश दिल्‍ली की तरु देख रहा है। सीएजी ने हमारा पांच साल का ऑडिट किया और बताया कि दिल्ली सरकार देश की अकेली सरकार है जो मुनाफे में रही। देश के लोगों का पूछना जायज है कि अगर दिल्ली सरकार मुनाफे में आ सकती है तो बाकी प्रदेश क्यों नहीं?