24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के दो साल पूरे, सीएम केजरीवाल ने अर्थव्यवस्था के लिए बताया गहरा घाव

देश में आज यानी 8 नवंबर को नोटबंदी के दो साल पूरे हो गए हैं। नोटबंदी की सालगिरह पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 08, 2018

demonetisation

नोटबंदी के दो साल पूरे, केजरीवाल ने अर्थव्यवस्था के लिए बताया गहरा घाव

नई दिल्ली। देश में आज यानी 8 नवंबर को नोटबंदी के दो साल पूरे हो गए हैं। नोटबंदी की सालगिरह पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने नोटबंदी को देश की अर्थ व्यवस्था के लिए गहरा घाव बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश के लिए आज भी एक बड़ा रहस्य बना हुआ है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी लागू कर दी थी। सरकार ने इस दौरान देश में प्रचलित 500 और 1000 के नोटों के चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

बिहार: कोर्ट की सुनवाई तक ऐश्वर्या से अलग रहना चाहते हैं तेज प्रताप? श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर बिता रहे समय

शादी से तलाक तक! सोशल मीडिया पर छाई तेज प्रताप की पोस्ट, पत्नी ऐश्वर्या के लिखी थी यह बात

वहीं, कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी को लेकर देश से माफी मांगने को कहा, जिसके कारण अर्थव्यवस्था 'तबाह' हो गई। कांग्रेस ने कहा कि शुक्रवार को नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि दो साल पहले प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की थी और इसे लागू करने के तीन कारण गिनाए थे। पहला इससे काला धन पर रोक लगेगी, दूसरा नकली मुद्रा पर रोक लगेगी और तीसरा आंतकवाद के वित्त पोषण पर रोक लगेगी, लेकिन इसमें से एक भी उद्देश्य पूरा नहीं हुआ।

घर के झगड़े के बीच छठ की तैयारी में जुटा लालू परिवार, बहू के साथ राबड़ी मनाएंगी महापर्व

उन्होंने कहा कि वास्तव में, अब प्रचलन में दो साल पहले की तुलना में ज्यादा नकदी आई है, जब मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को देशवासियों से 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के अपने 'तुगलकी फरमान' के लिए आठ नवंबर को (नोटबंदी की सालगिरह पर) माफी मांगनी चाहिए। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की अर्थव्यवस्था को तबाह और ध्वस्त करने के लिए आठ नवंबर, 2018 को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।