
CM Bhagwant Mann Big decision Anti Gangster Cell Will Be Formed In Punjab
पंजाब की आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने के बाद से ही लोगों के हितों को लेकर कड़े फैसले लेना शुरू कर दिए हैं। एक महीने के अंदर मुख्यमंत्री भगवंत मान कई अहम फैसले सले चुके हैं। इसमें भ्रष्टाचार रोकने संबंधी हेल्पलाइन नंबर जारी करना हो या फिर रोजगार से लेकर विधायकों की पेंशन का फैसला मुख्यमंत्री लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर सीएम भगवंत मान ने अहम फैसला लिया है। पंजाब में बिगड़ रही अमन कानून की स्थिति को लेकर पंजाब के सीएम मान ने राज्य में एंटी गैंगस्टर सेल बनाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री मान ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को को लेकर मंगलवार को प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही लोगों में भरोसा बढ़ाने संबंधी बातों पर चर्चा हुई।
यह भी पढे़ं - पंजाब सीएम भगवंत मान का बड़ा कदम, चंडीगढ़ में केंद्रीय नियमों को लागू करने के खिलाफ पेश किया प्रस्ताव
एडीजीपी स्तर का अधिकारी होगा सेल का प्रमुख
इसके साथ ही इस बैठक में जो सबसे बड़ा निर्णय लिया गया वो ये था कि, प्रदेश में अब एंटी गैंगस्टर सेल बनाया जाएगा। इस सेल के जरिए प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी पर लगाम लगाने का काम किया जाएगा। बैठक में सीएम मान ने कहा कि इस सेल का प्रमुख एडीजीपी स्तर का अधिकारी होगा।
मुख्यमंत्री मान ने डीजीपी सहित तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षकों और इंटेलिजेंस एवं लॉ एंड आर्डर विभाग के अधिकारियों के साथ की मीटिंग की। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में हुई।
कैप्टन ने बनाई थी ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट
बैठक में सीएम ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का मुकाबला करने के लिए एंटी गैंगस्टर सेल बनेगा। बता दें कि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट बनाई थी। माना जा रहा है कि, इसी का नाम बदल कर अब एंटी गैंगस्टर सेल रख दिया गया है।
दरअसल बीते कुछ दिनों में प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्थाओं पर सवाल किए जा रहे हैं। अबोहर नगर पालिका की ट्रक यूनियन पर कब्जे का मामला हो या फिर आप ईकाई के दो गुटों का आपस में झगड़ा या फिर खेल के कई कार्यक्रमों में खुले आम गोलियां चलने जैसे घटनाओं को लेकर सीएम मान ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने और उन पर सख्ती बरतने के आदेश भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें - गुजरात में AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल के लौटते ही BJP में शामिल हो गए कई नेता
Published on:
05 Apr 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
