
,,
नई दिल्ली। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ( NRC ) और नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) को लेकर देश में मच रहे घमासान के बीच महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) के ऐलान ने हलचल पैदा कर दी है।
CM उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर NRC लागू किया गया तो हिंदुओं और मुसलमान दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा।
उद्धव ने कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे।
दरअसल, उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय आया है, जब राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश की अलग-अलग जगहों पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सीएए मुस्लिमों के न केवल खिलाफ है, बल्कि धर्म के आधार पर लोगों में भेदभाव पैदा करता है।
आपको बता दें कि शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर केंद्र सरकार का समर्थन किया था। जबकि राज्यसभा में शिवसेना ने कैब को लेकर वॉक आउट किया था।
हालांकि दोनों सदनों से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक कानून बन गया।

Updated on:
02 Feb 2020 01:11 pm
Published on:
02 Feb 2020 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
