3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G-23 का सख्त संदेश, कांग्रेस के टुकड़े नहीं चाहते, लेकिन गांधी परिवार के वफादारों को जाना होगा

पांच राज्य के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में कलह शुरू हो गया है। इस बार भी कलह की बड़ी वजह कांग्रेस के कथित बगावती नेताओं का समूह G-23 है। जी-23 ने कांग्रेस को सख्त संदेश दिया है। इन नेताओं ने साफ कहा है कि, वो कांग्रेस का विभाजन नहीं चाहते, लेकिन गांधी परिवार को करीबियों को अब जाना होगा।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Mar 17, 2022

Congress G23 Leaders Questions On Gandhi Leadership

Congress G23 Leaders Questions On Gandhi Leadership

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर बगावती सुर उठने लगे हैं। पार्टी की अंदरुनी कलह एक बार फिर सामने आ रही है। इस बार भी हार के बाद कथित बगावती समूह G-23 ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। बुधवार को जी -23 के नेताओं ने एक बैठक की। इस बैठक में समूह के नेताओं ने पार्टी को विभाजित करने से इनकार किया है। बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि वो गांधी परिवार से अपने वफादारों को प्रमुख पदों से हटाने का आह्वान करेंगे। यानी अब पार्टी में गांधी परिवार के करीबियों की पावर कम करने पर जोर दिया जाएगा। दूसरी तरफ सोनिया गांधी ने पांच राज्यों में हार की समीक्षा को लेकर 5 नेताओं की एक समिति का गठन किया है। खास बात यह है कि समिति को लेकर भी जी-23 ने सवाल उठाए हैं।


G-23 की बैठक में क्या हुई चर्चा?

जी -23 की बैठक पहले वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के घर पर होना थी, लेकिन आखिरी मौके पर स्थान बदला गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि हाल में कपिल सिब्बल के गांधी परिवार को लेकर दिए गए बयानों के बाद कुछ नेता असहज महसूस कर रहे थे।

यह भी पढ़ें - सोनिया गांधी ने उठाया सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का मुद्दा, FB-Twitter पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप

जी-23 की बैठक में ये चर्चा की गई कि पार्टी बहुत कमजोर हो गई है। ऐसे में जल्द कोई कदम नहीं उठाए गए तो पार्टी विभाजन से नहीं बचेगी। इसके साथ ही गांधी परिवार के करीबियों को भी बड़े पदों से हटाने का सुझाव दिया गया।


राज्यों के इंचार्ज और महासचिव का इस्तीफा क्यों नहीं

पार्टी के नाराज नेताओं के इस गुट ने बैठक में ये भी कहा कि, कांग्रेस को कुछ सनकी लोगों का ग्रुप चला रहा है। इस बैठक में तय हुआ है कि, नेता कांग्रेस आलाकमान से ये सवाल करेंगे कि राज्यों के इंचार्ज और महासचिवों से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया?

सोनिया को जानकारी देंगे आजाद

G -23 के नेताओं में से एक गुलाम नबी आजाद गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं। बैठक में किन बातों पर चर्चा की गई और नेताओं के क्या सुझाव हैं इसको लेकर पूरी जानकारी वे सोनिया गांधी को देंगे।


राज्यों में हार की समीक्षा समिति पर भी सवाल

पांच राज्यों में हार के बाद सोनिया गांधी ने अलग-अलग नेताओं को समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिन पर जी-23 बैठक में सवाल उठाए।

सोनिया गांधी ने यूपी में चुनावी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा, सीनियर नेता जयराम रमेश को मणिपुर, अजय माकन को पंजाब और अविनाश पांडे को उत्तराखंड में हार की समीक्षा करने का जिम्मा सौंपा गया है। इन नेताओं से कहा गया है कि राज्यों में जरूरी संगठनात्मक बदलावों को लेकर भी सुझाव दें।

यह भी पढ़ें - भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी, जानिए क्या-क्या दी जाएंगी सुविधाएं?