11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजरीवाल की तारीफ से कांग्रेस में घमासान, मिलिंद देवड़ा और अजय माकन भिड़े

AAP की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के CM बन गए अरविंद केजरीवाल की तारीफ को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता आपस में भिड़ गए

2 min read
Google source verification
केजरीवाल की तारीफ से कांग्रेस में घमासान

केजरीवाल की तारीफ से कांग्रेस में घमासान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi assembly elections ) में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ( AAP ) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind kejriwal ) एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं।

अरविंद केजरीवाल ( Arvind kejriwal ) ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान ( Ramlila Maidan ) में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, केजरीवाल की जीत से विपक्षी पार्टियों में हलचल मच गई है।

सबसे ज्यादा घमासान की स्थिति तो कांग्रेस ( Congress ) में है। दरअसल, केजरीवाल की तारीफ को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता आपस में भिड़ गए हैं।

मुफ्त की सरकार के जुमले पर केजरीवाल का जवाब- दिल्ली वालों को मेरा प्यार फ्री

दरअसल, मुंबई कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ( Milind Deora ) ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की तारीफ की। वहीं, दिल्ली कांग्रेस के नेता अजय माकन ( Ajay Maken ) ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है।

अजय माकन ( Ajay Maken ) ने देवड़ा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बीती रात मिलिंद देवड़ा ( Milind Deora ) ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार द्वारा राजस्व के मोर्चे पर काम करने की खुली तारीफ की है।

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, 35000 जवानों के बलिदान को दिल से नमन

रामलीला मैदान से बोले केजरीवाल- गांव में फोन कर बोल दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बन गया

इस दौरान मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह एक ऐसी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं, जिससे कम लोग ही वाकिफ हैं।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में राजस्व को दुगना कर दिया है। अब सरकार का बजट 60 हजार करोड़ तक पहुंच गया है।

मिलिंद देवड़ा के इस ट्वीट को सीएम केजरीवाल ने रिट्वीट किया है।