
पीएम मोदी की जाति को लेकर विवादित बयान पर सीपी जोशी ने दी सफाई, बीजेपी बोली-ये भयावह है
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उमा भारती पर विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है। एक ओर जहां बीजेपी ने जोशी के बयान पर आपत्ति जताई है। तो खुद सीपी ने सफाई देते हुए कहा है कि बीजेपी ने ही उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा शेयर किया है।
'नरेंद्र मोदी की क्या जाति है...'
राजस्थान के नाथद्वारा में गुरुवार को कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने एक जनसभा को संबोधित किया है। सेमा गांव में हुई इस चुनावी सभा के दौरान जोशी ने बीजेपी की नीतियों की जमकर खिंचाई की। करीब 23 मिनट के भाषण के बीच उनके द्वारा धर्म और जाति पर दिए 35 सेकंड का वीडियो बाद में वायरल हो गया। जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि उमाभारती की क्या जाति है... नरेंद्र मोदी की क्या जाति है... कर्मकांड ब्राह्मण ही करवा सकते हैं... धर्म के बारे में कोई जानता है तो वो पंडित जानते हैं बस। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं साध्वी ऋृतंभरा की जाति को लेकर भी बयान दिया।
बीजेपी बोली- ये भयावह है
जोशी का ये बयान मीडिया में आने के बाद खलबली मच गई। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता सीपी जोशी का ये बयान चौंकाने वाला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं कांग्रेस नेता सीपी जोशी के बयान से हैरान हूं। वे कह रहे हैं कि ये उमा भारती किस जाती की हैं, ये मोदी किस जात के हैं?...केवल ब्राह्मण ही हिंदू धर्म की बात कर सकता है। वह यह भी कह रहे हैं कि छोटी जाति के लोगों को हिंदू धर्म के बारे में बात नहीं करना चाहिए। भयावह
जोशी ने शेयर किया एक और वीडियो
बयान पर विवाद होने के बाद खुद सीपी जोशी सामने आए और वायरल हो रहे वीडियो पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कि मैं इसकी निंदा करता हूं। बीजेपी मेरे भाषण के वीडियो में काट- छांट कर वायरल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर 3 मिनट 37 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया।
Published on:
23 Nov 2018 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

