26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एचएस फुल्का के विवादित बयान के बचाव में उतरी आप, कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR

एचएस फुल्का के आर्मी चीफ बिपिन रावत पर दिए विवादित बयान की तीखी आलोचना हो रही है।

2 min read
Google source verification
Phoolka

एचएस फुल्का के विवादित बयान के बचाव में उतरी आप, कांग्रेस दर्ज कराएंगी FIR

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक एचएस फुल्का के आर्मी चीफ बिपिन रावत पर दिए विवादित बयान पर सियासी घमासान मच गया है। उनके बयान की आलोचना हो रही है। आप नेता जहां फुल्का के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं कांग्रेस विधायक ने उनके बयान पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

बता दें कि पंजाब के नेता प्रतिपक्ष एचएसए फुल्का ने कहा था कि सोमवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत पंजाब आए थे और आतंकी हमलों पर बयान दिया था। जिसके बाद आतंकियों ने यह हमला किया है। हो सकता है कि अपने बयान को सही साबित करने के लिए इस हमले के पीछ वो हों।

यह भी पढ़ें- अमृतसर बम धमाकाः सीएम अमरिंदर सिंह ने हमलावरों की गिरफ्तारी पर किया 50 लाख रु. का इनाम घोषित

समर्थन में उतरे संजय सिंह

एचएस फुल्का के बचाव में आई आम आदमी पार्टी का कहना है कि एचएस फुल्का के बिना पहले सोचे बयान पर उनको निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि एचएस फुल्का ने अपने बयान पर खेद जाता है, उन्हें एक बिना सोचे समझे की गई टिप्पणी के आधार पर बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। वह पिछले 35 वर्षों से 84 दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्हें इस तरह से टारगेट नहीं किया जाना चाहिए।

फुल्का के बयान पर दर्ज होगी FIR!
फुल्का के बयान पर एफआईआर भी हो सकती है। कांग्रेस विधायक व पंजाब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डॉ.राजकुमार वेरका ने कहा, “किसके निर्देश पर आप नेता एचएस फुलका इस तरह के बयान दे रहे हैं? क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसका जवाब देंगे? क्या वह उनके बयान से सहमत हैं? कोई भी सेना के लिए इस तरह के शब्द बर्दाश्त नहीं कर सकता है, हम फुल्का के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें- अमृतसर बम धमाकाः हमले की जांच का जिम्मा NIA ने संभाला, बठिंडा से दो गिरफ्तार, दो संदिग्धों के स्केच जारी

फुल्का की सफाई
एच एस फुल्का के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। बयान पर बवाल के बाद एच एस फुल्का ने सफाई भी दी। उनका कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मेरा बयान कांग्रेस के खिलाफ था, ना कि सेना प्रमुख के खिलाफ।