30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप पीड़िता से पुलिसवाले पूछते हैं…कितने आदमी थे: रेणुका चौधरी

रेणुका चौधरी ने कहा कि एक महिला का सम्मान क्या होता है, प्रधानमंत्री को क्या पता होगा। उनकी तो कोई बेटी नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Apr 21, 2018

Renuka Choudhary

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने बलात्कार की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। रेणुका ने कहा कि आज देश में इस तरह का माहौल है, और ऐसी स्थिति में पीएम मोदी को विदेश जाने का बड़ा शौक होता है।

'रेप पीड़िता से पूछते हैं...कितने आदमी थे'
रेणुका चौधरी ने कहा कि देश में बलात्कार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म शोले में जो एक डॉयलॉग है कि... अरे ओ सांभा कितने आदमी थे, वैसे ही आज जब किसी लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो थाने में पुलिस भी कुछ वैसे ही बेटी से पूछती है कि.... कितने आदमी थे।

ये भी पढ़ें: भारत की इस दिग्गज खिलाड़ी ने डॉक्टर पर लगाया दुष्कर्म, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस

मोदी की बेटी नहीं, वो नहीं जानते महिला सम्मान: रेणुका
पटना में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के राष्ट्रमंच के बैनर तले कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक महिला का सम्मान क्या होता है, प्रधानमंत्री को क्या पता होगा। उनकी तो कोई बेटी नहीं है। उनको बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने तो अपनी पत्नी तक को छोड़ दिया और पब्लिसिटी स्टंट के चक्कर में अपनी मां तक को लाइन में खड़ा कर चुके हैं। नरेंद्र एक महिला विरोधी प्रधानमंत्री हैं।

पीएम को हंसती महिलाएं अच्छी नहीं लगती: संजय सिंह
इसी सभा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं एवं लड़कियों को हंसते हुए भी नहीं देखना पसंद करते हैं । उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब वह सदन में हंसी थी तो प्रधानमंत्री ने इसपर घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।