7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने राखी सावंत का वीडियो पोस्ट कर लिखा- ‘मोदी जी, लो मिल गया आपका दामाद’

कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की प्रभारी दिव्या स्पंदना ने अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक्ट्रेस राखी सावंत का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 10, 2018

congress

कांग्रेस ने राखी सावंत का वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'मोदी जी, लो मिल गया आपका दामाद'

नई दिल्ली। कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की प्रभारी दिव्या स्पंदना ने अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक्ट्रेस राखी सावंत का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। स्पंदना ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि “मोदी जी आपका दामाद मिल गया है।” कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी ने सियासी घमासान खड़ा हो गया है। वीडियो में राखी अपने फ्रेंड से बात करती हुई नजर आ रही हैं। वह अपने फ्रेंड से कह रही हैं कि सब कह रहे हैं कि मुझे दूल्हा कब मिलेगा, लो अब खुश हो जाओ मिल गया है दूल्हा।

बेटे के तंज से खफा हुए नीतीश कुमार बोले- कभी नहीं करूंगा लालू यादव को फोन!

मुंबई में भारी बारिश से यातायात ठप, शिक्षा मंत्री ने स्कूल-कॉलेजों को दिए छुट्टी के आदेश

दरअसल, कांग्रेस नेता दिव्या ने यह वीडियो सोमवार को सुबह 5:20 बजे किया था। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक्ट्र्रेस राखी दूल्हे का नाम भी बताती हैं, लेकिन वह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वीडियो में राखी यह भी कहती हैं कि सभी इंडियन आपको देख रहे हैं और इनमे पीएम मोदी भी शामिल हैं। राखी कह रही हैं कि पीएम मोदी बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इसके बाद वह पीएम मोदी को संबोधित करते हुए हैं कि मोदी जी आपके दामाद से मिल लो, यह मुझे भारत नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में आकर मिला है। कांग्रेस नेता द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

ट्विटर के इस कदम से पीएम मोदी, राहुल और विराट कोहली के फॉलोअर्स की घट जाएगी संख्या

अमरीका और इंग्लैंड की पुलिस जानना चाहती है बुराड़ी केस का सच, दिल्ली पुलिस से साधा संपर्क

वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के इस वीडियो का पलटवार किया है। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसके जवाब में एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला राहुल गांधी से शादी की बात कह रही हैं। भाजपा नेता ने इस वीडियो का कैप्शन “सोनिया जी आपकी बहु मिल गई है।” लिखा है।