
,,
नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश के बढ़ते कर्ज पर चिंता जाहिर करते हुए शनिवार को कहा कि जून में समाप्त हुई मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूर्व की तिमाही की तुलना में देश का कर्ज चार प्रतिशत बढ़ गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश का कर्ज प्रथम तिमाही में 88.18 लाख करोड़ रुपये है, जो चार लाख करोड़ रुपये की वृद्धि है।
सुप्रिया ने कहा कि औसतन प्रति व्यक्ति कर्ज 23,000 रुपये बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जनता के हाथ में पैसे दे, क्योंकि खर्च घट गया है।
श्रीनेत ने कहा कि नोटबंदी के कारण नकदी का संकट पैदा हुआ, और सरकार ने यह सोचकर पैसा कॉरपोरेट को दिया कि वे निवेश करेंगे। लेकिन जब मांग ही नहीं है, तो निवेश कौन करेगा? कॉरपोरेट अपने बैलेंस शीट अडजस्ट करेंगे।
Updated on:
29 Sept 2019 08:29 am
Published on:
29 Sept 2019 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
