
राहुल के ‘अजहर जी’ का कांग्रेस ने दिया जवाब, शेयर कि रविशंकर का 'हाफिज जी’ वाला वीडियो
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही सियासी गलियारों में सरगरमी बढ़ गई है। चुनावी रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं, चुनावी रैलियों में पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान एयरस्ट्राइक का मुद्दा छाया हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इसी मुद्दे पर भाजपा को घेरने में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैश-ए-अजहर के सरगना मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर जी’ बोल गए। राहुल की इस चूक के बाद से भाजपा अटैकिंग मोड में आ गई है।
वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा के हमले का करारा जवाब दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में भाजपा नेता मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को ‘हाफिज जी’ कहते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार सुबह किए ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसता है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो उम्मीद करते हैं कि भाजपा अपनी नई वेबसाइट में इस वीडियो को अच्छी जगह देगी। उन्होंने लिखा कि भाजपा को याद होगा जब उन्होंने वेद प्रकाश वैदिक को हाफिज को लगाने और बात करने भेजा था।
इसके साथ ही प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में देश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह जैश सरगना मसूद अजहर को छोड़ने जा रहे हैं। दरअसल यह फोटो कंधार घटना के दौरान की है।
Updated on:
12 Mar 2019 11:29 am
Published on:
12 Mar 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
