9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणदीप सुरजेवाला का आरोप- पुलिस ने चिदंबरम की पसलियां तोड़ीं, मुख्यमंत्रियों के साथ भी बदसलूकी

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। राहुल गांधी से दूसरे दिन भी ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं कांग्रेस दफ्तर से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

2 min read
Google source verification
Congress Spokesperson Randeep Surjewala Alleges Delhi Police Beat Party Leaders

Congress Spokesperson Randeep Surjewala Alleges Delhi Police Beat Party Leaders

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन भी जारी है। राहुल गांधी के ईडी दफ्तर जाने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इनको तुरंत हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी समेत कई छोटे-बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली पुलिस पर जमकर आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो उन्होंने मीडिया के सामने जमकर बयानबाजी की। सुरेजवाला ने कहा कि, दिल्ली पुलिस की बर्बता का ये आलम है कि देश के पूर्व गृहमंत्री की चिदंबरम की पसलियां तोड़ दी गई हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ बदसलूकी की जा रही है। पुलिस अंधाधुंध कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को बसों में ठूंस रही हैं, इस दौरान कई लोग जख्मी हुए हैं।

छोटी पड़ जाएंगी जेल
सुरजेवाला ने कहा कि, जेल छोटी पड़ जाएंगी, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा। हम गांधी के उत्तराधिकारी हैं, सावरकर के नहीं जो बिना किसी बात के माफी मांग लें। हम लड़ते रहेंगे और जेल भरते रहेंगे, लेकिन सच के लिए आवाज बुलंद करना बंद नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें - ‘सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…’, ED के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट

क्रोनोलॉजी समझें
इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, जब-जब लोगों के लिए राहुल गांधी ने आवाज उठाई तो मोदी सरकार उनके खिलाफ खड़ी हो गई। ये क्रोनोलॉजी समझना होगी।

इसलिए राहुल गांधी से परेशानी
सुरजेवाला ने बताया कि आखिर मोदी सरकार को राहुल गांधी से परेशानी क्यों है? उन्होंने कहा कि,
1. जब चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया जवान शहीद हुए तो पीएम मोदी ने कहा ना कोई घुसा और ना कोई आया, तब राहुल गांधी ने सरकार के इस झूठ को घेरा और आवाज उठाई। इसलिए उनसे परेशानी।

2. महंगाई से हो रही बदहाली पर राहुल गांधी ने लगातार मोदी सरकार को घेरा। इससका जवाब सरकार के पास नहीं इसलिए राहुल गांधी से परेशानी।

3. डूबती अर्थव्यवस्था और गिरते रुपए, एमएसएमई की बदहाली, बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने सवालों की झड़ी लगाकर मोदी सरकार को घेरा , इसलिए उनसे परेशानी।

4. कोरोना में जब पीएम मोदी ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया,तब राहुल गांधी ने सरकार को जिम्मेदारी के प्रति चेताया। जब सरकार कोरोना टीके के जरिए करोड़ो रुपए का मुनाफ निजी कंपनियों को कमवा रही थी, तब राहुल गांधी ने आवाज उठाई। इसलिए उनसे परेशानी।

5. जब लाखों किसानों अपने हक के लिए राजधानी में सड़कों पर आठ महीने बैठे रहे, जब सरकार उन्हें आतंकवादी बता रही थी, तब राहुल गांधी ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आवाज उठाई और तीनों काले कानून वापस लेना पड़े। इसलिए उनसे मोदी सरकार को परेशानी।

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की ED में पेशी के चलते आज भी दिल्ली के कई रास्ते रहेंगे बाधित, इन रूट्स पर जानें से बचें