
CG Politics News: कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते बताई पांच सत्रों की रीति नीति
Jagdalpur News: जगदलपुर। विधानसभा चुनाव करीब है और कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हॉल में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए हैं तैयार हम थीम पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनभर चला। जिसमें पांच सत्रों में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति-निति से अवगत करवाते हुए सरकार की योजनाओं को कैसे जनता तक लेकर जाना है बताया गया।
कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस तरह से भाजपा के दुष्प्रचार को नाकाम करना है। बूथ मैनजमेंट से जुड़ी बारीकियों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया। चुनाव से जुड़ी और भी कई रणनीति कार्यकर्ताओं को बताई गई। इस दौरान मौजूद नेेताओं ने उन्हें अपने भाषण से चार्ज करने की कोशिश की और आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी यशवर्धन राव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, बलराम मौर्य, महापौर सफीरा साहू, निगम सभापति कविता साहू आदि नेतागण मौजूद रहे।
Published on:
23 Jun 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
