13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने भाजपा को विश किया क्रिसमस, ट्विटर पर लिखा- जुमला बेल्स, जुमला बेल्स

देशभर में उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अलग अंदाज में क्रिसमस विश किया Congress ने लिखा, 'जुमला बेल्स, जुमला बल्स, जुमला ऑल द वे.. ऑ वॉट फन

2 min read
Google source verification
g.png

कांग्रेस ने भाजपा को विश किया क्रिसमस

नई दिल्ली। देशभर में उत्साह और धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ( Congress ) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिल्कुल अलग अंदाज में क्रिसमस विश किया है।

दरअसल, कांग्रेस ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडलर से कुछ ट्वीट किए हैं।

इन ट्वीट्स में कांग्रेस ने लिखा, 'जुमला बेल्स, जुमला बल्स, जुमला ऑल द वे.. ऑ वॉट फन इट इज टू सी व्हाट एन हॉनेस्ट गवर्मेंट माइट से।'

बिहार: चीन को दलाई लामा का संदेश- उनके पास बंदूक तो हमारे पार सच्चाई की ताकत

यही नहीं कांग्रेस ने अपने ट्वीट के साथ चार मजेदार मीम्स भी शेयर किए गए हैं। इन मीम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah), केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) के कॉर्टून को दिखाया गया है। मीम्स में पीएम मोदी और पंडित नेहरु का जिक्र किया गया है।

अमृता फडणवीस की उद्धव पर टिप्पणी से शिवसेना में उबाल, विरोध में किया प्रदर्शन

असम में लागू नहीं होगा NPR, 2021 की जनगणना के पहले पूरा होगा काम

इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और सांसदों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर और नव वर्ष से पहले ग्रीटिग कार्ड भेजे हैं।

ग्रीटिंग कार्ड पर ड्रीम कैचर की तस्वीर बनी हुई है, जो समुद्र के किनारे एक डंडे से चिपका हुआ है। वहीं कार्ड पर राहुल गांधी के हस्ताक्षर भी हैं।

पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर से पहले इस कार्ड को एक व्यक्तिगत संपर्क के तौर पर देखा जा रहा है।