
नई दिल्ली। दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ( Ramesh Bidhuri ) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर हमला निशाना साधा। बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कोरोनावायरस की वजह से अपनाई जाने वाली अलग-थलग रहने की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए।
दरअसल, राहुल गांधी को अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ संसद के बाहर खड़े थे। तभी बिधूडी ने कहा, 'राहुल गांधी हाल ही में इटली से लौटे हैं। मुझे नहीं पता हवाईअड्डे पर उनकी जांच की गई या नहीं। उन्हें अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए, ताकि पता चल सके कि वह इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।'
इटली के 15 सैलानियों में कोरोना वायरस
इटली के 15 सैलानियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी मरीजों को छावला के ITBP कैंप में रखा गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इन सभी सैलानियों के सैंपल की जांच कर पुष्टि की है। भारत में कोरोना के 28 मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन के ठीक होने की ख़बर है। फिलहाल अबी सभी को निगरानी में रखा गया है।
Updated on:
04 Mar 2020 03:54 pm
Published on:
04 Mar 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
