12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपराधिक मामलों से घिरे हैं PM मोदी के 7 कैबिनेट मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल

सात दागदारों में 6 बीजेपी के सांसद बीजेपी के 303 सांसदों में से 116 के खिलाफ आपराधिक मामले आपराधिक मामलों वाले सांसदों की संख्या में इस बार इजाफा

3 min read
Google source verification
modi cabinet

PM मोदी के 25 कैबिनेट मंत्री में से 7 दागदार, गृह मंत्री अमित शाह भी हैं शामिल

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) देश के 16वें प्रधानमंत्री के रूप में थपथ ले चुके हैं। पीएम मोदी के साथ-साथ 57 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 24 ने कैबिनेट मंत्री, 9 ने राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार और 24 ने राज्य मंत्री के रूप में थपथ ग्रहण की। वहीं, मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो चुका है। पहली बार लोकसभा पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) को गृह मंत्री बनाया गया है। जबकि, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय दिया गया है। इस बार का संसद कई मायनों में खास है। क्योंकि, 25 कैबिनेट मंत्री में से सात के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें नवनिर्वाचित गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।

पढ़ें- मोदी कैबिनेट में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, अमित शाह गृहमंत्री तो राजनाथ सिंह को मिला रक्षा मंत्रालय

इस बार संसद में जहां महिला सांसदों की संख्या बढ़ी है। वहीं, उन सांसदों की संख्या भी बढ़ी है, जिन पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि बीजेपी के 303 सांसदो में से 116 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो दूसरी पार्टियों से अधिक ज्यादा है। वहीं, इस बार मोदी मंत्रिमंडल का कुनबा दागदार मंत्रियों से भरा हुआ है। सबसे पहले एक नजर कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट पर...








कैबिनेट मंत्री



























































































































नामपार्टीलोकसभा सीट
नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )बीजेपीवाराणसी, उत्तर प्रदेश
अमित शाहबीजेपीगांधीनगर, गुजरात
राजनाथ सिंहबीजेपीलखनऊ, उत्तर प्रदेश
नितिन गडकरीबीजेपीनागपुर, महाराष्ट्र
सदानंद गौड़ाबीजेपीबेंगलूरु नॉर्थ, कर्नाटक
निर्मला सीतारमणबीजेपीराज्य सभा
राम विलास पासवानलोजपाराज्य सभा
नरेंद्र सिंह तोमरबीजेपीमुरैना, मध्य प्रदेश
रविशंकर प्रसादबीजेपीपटना साहिब, बिहार
हरसिमरत कौर बादलशिरोमणि अकाली दलबठिंडा, पंजाब
एस. जयशंकरराज्य सभा
रमेश पोखरियाल निशंकबीजेपीहरिद्वार, उत्तरारखंड
थावर चंद गहलोतबीजेपीराज्य सभा
अर्जुन मुंडाबीजेपीखूंटी, झारखंड
स्मृति ईरानीबीजेपीअमेठी, उत्तर प्रदेश
हर्षवर्धनबीजेपीचांदनी चौक, दिल्ली
प्रकाश जावड़ेकरबीजेपीराज्य सभा
पीयूष गोयलबीजेपीराज्य सभा
प्रह्लाद जोशीबीजेपीधारवाड़ , कर्नाटक
महेंद्र नाथ पांडेयबीजेपीचंदौली, उत्तर प्रदेश
अरविंद सावंतशिवसेनादक्षिण मुंबई, महाराष्ट्र
गिरिराज सिंहबीजेपीबेगूसराय, बिहार
गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपीजोधपुर, राजस्थान

पढ़ें- शपथ लेते ही काम में जुटे PM मोदी, मॉरिशस और श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्षों से की वार्ता

इनमें सात ऐसे मंत्री हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं या लंबित हैं। एक नजर उन सातों मंत्रियों पर...





































नामपार्टी
नितिन गडकरीबीजेपी
प्रहलाद जोशीबीजेपी
अरविंद सावंतशिवसेना
गिरिराज सिंहबीजेपी
गजेन्द्र सिंह शेखावतबीजेपी
नरेंद्र सिंह तोमरबीजेपी
अमित शाहबीजेपी

बेगूसराय लोकसभा सीट से गिरिराज सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन, जन प्रतिनिधि कानून के अलावा भू-स्वामित्व विवाद और धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों से संबंधित मामले चल रहे हैं। जोधपुर लोकसभा सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुरैना लोकसभा सीट से नरेंद्र सिंह तोमर पर का नामांकन अभी भारतीय निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है. लेकिन उन्होंने अपने पिछले चुनाव में एक आपराधिक मामले की घोषणा की थी। वहीं, नितिन गडकरी के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले लंबित हैं। इसके अलावा प्रहलाद जोशी, शिवसेना के अरविंद सावंत और अमित शाह के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि, कुछ मामले में नेताओं को बरी कर दिया गया है तो कुछ मामले अब भी लंबित चल रहे हैं। इन सभी नेताओं ने चुनाव लड़ने के दौरान चुनाव आयोग में जो एफिडेफिट शामिल किया था, उसमें इसका विवरण दिया गया है।

पढ़ें- स्मृति ईरानी बनी मोदी कैबिनेट का सबसे युवा चेहरा, बुजुर्ग मंत्रियों में पासवान सबसे ऊपर

पिछली बार 30 फीसदी मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज

गौरतलब है कि एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में बनी मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में करीब 30 फीसदी मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज थे। इस रिपोर्ट के हिसाब से 78 केंद्रीय मंत्रियों में से 44 मंत्रियों ने अपने चुनावी नांमाकन में अपने ऊपर चले रहे आपराधिक मामलों की घोषणा की थी। इसमें पाया गया था कि 18 फीसदी मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।