9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka Gandhi Vadra एक अगस्त को छोड़ देंगी अपना ‘घर’, जानें क्या वजह

Congress General Secretary Priyanka Gandhi का बंगला social media पर चर्चा का विषय बना Priyanka Gandhi Vadra ने यह भी जोर देकर कहा कि वह एक अगस्त तक घर खाली कर देंगी    

2 min read
Google source verification
Priyanka Gandhi Vadra एक अगस्त को छोड़ देंगी अपना 'घर', जानें क्या वजह

Priyanka Gandhi Vadra एक अगस्त को छोड़ देंगी अपना 'घर', जानें क्या वजह

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) के बंगला को लेकर मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ( Union Urban Development Minister Hardeep Puri ) के खुलासे के बाद यह सोशल मीडिया ( social media ) पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुरी ने कांग्रेस ( Congress ) और प्रियंका ( Priyanka Gandhi ) के दावे का खंडन करते हुए ट्वीट किया था, "तथ्य खुद अपनी गवाही देते हैं। एक बड़े कांग्रेसी नेता ( Congress Leader ) ने मुझे 4 जुलाई, 2020 को दोपहर 12.05 बजे फोन किया कि 35, लोधी एस्टेट को दूसरे कांग्रेस सांसद ( Congress MP ) को आवंटित कर दिया जाए, ताकि प्रियंका वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) वहां बनी रहें। कृपया हर चीज को सनसनीखेज न बनाएं।"

Army Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया

पुरी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा किए गए उन दावों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है, जिसे पुरी ने साफ नकार दिया है और आईएएनएस द्वारा सामने लाई गई खबर की सच्चाई पर सरकार ने भी मुहर लगा दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह खबर चर्चा का विषय बन गया है। अमीश देवगन ने कहा कि बंगले पर भौकाल अभी टाइट है। जानी-मानी पत्रकार निधि राजदान ने कहा कि वह प्रभावशाली कांग्रेस नेता कौन है जिसने प्रियंका गांधी के लिए अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने नाम का खुलासा नहीं किया है। प्रमुख टीवी न्यूज चैनलों ने कहा कि प्रियंका गांधी के लिए लुटियंस बंगले को लेकर बड़े पैमाने पर बहस छिड़ गई है।

Jammu-Kashmir: Anantnag Encounter में Jaish के 2 आतंकवादी ढेर, 4 सहयोगी गिरफ्तार

हरदीप पुरी को प्रियंका का जवाब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उन दावों का खंडन किया कि उन्होंने दिल्ली के सरकारी बंगले में कुछ समय और रहने के लिए अनुरोध किया था। प्रियंका ने कहा कि 'तथ्य नहीं बदलते हैं, क्योंकि मैंने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है।' उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि वह एक अगस्त तक घर खाली कर देंगी।

59 Chinese app Ban किए जाने से बैचेन China, India के साथ Bilateral talks में उठाया मुद्दा

Delhi में 24 घंटे के दौरान मिले 1246 नए Corona Case, 40 लोगों की मौत

प्रियंका की यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट के बाद आई है। पुरी ने ट्वीट किया था, "तथ्य खुद अपनी गवाही देते हैं। एक बड़े कांग्रेसी नेता ने मुझे 4 जुलाई, 2020 को दोपहर 12.05 बजे फोन किया कि 35, लोधी एस्टेट को दूसरे कांग्रेस सांसद को आवंटित कर दिया जाए, ताकि प्रियंका वाड्रा वहां बनी रहें। कृपया सब कुछ सनसनीखेज न बनाएं।"