
दिल्ली विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections ) में 70 सीटों पर 698 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों की यह संख्या उनकी उम्मीदवारी के लिए दाखिल पर्चो और हलफनामों की जांच के बाद निकल कर आई है।
हालांकि 24 जनवरी यानी शुक्रवार नाम वापस लेने का आखिरी दिन है। आज बाद उम्मीदवारों को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।
आपको बता दें कि अभी चुनावी मैदान में डटे 698 उम्मीदवार में से 615 पुरुष व 83 महिलाएं शामिल हैं।
411 नामांकन खारिज, 3 वापस लिए गए
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections ) के लिए दाखिल किए गए नामांकनों में से गुरुवार तक 411 नामांकनों को खारिज कर दिया गया था, जबकि तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया।
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गई थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए थे।
इसमें अधिकांश उम्मीदवार तीनों प्रमुख दलों (आम आदमी पार्टी, भाजपा व कांग्रेस) के और निर्दलीय व छोटे दलों के प्रत्याशी शामिल हैं।
Updated on:
24 Jan 2020 06:21 pm
Published on:
24 Jan 2020 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
