18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के सामने रोमेश सभरवाल को दिया टिकट, जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने सोमवार देर रात सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की दी कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के सामने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया

2 min read
Google source verification
3.png

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 ( Delhi Assembly Election ) के लिए कांग्रेस ( Congress ) ने सोमवार देर रात सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की दी।

इस लिस्ट में कांग्रेस ने अपने नई दिल्ली विधानसभा सीट ( New Delhi Assembly Seat ) से उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind kejriwal ) के सामने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है।

दिल्ली विधान चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज, केजरीवाल समेत कई उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

दिल्ली में भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है।

सुनील यादव भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष रहे हैं। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजिंदर पाल बग्गा, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह, नई दिल्ली से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को उम्मीदवार बनाया है।

Delhi Election 2020: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, केजरीवाल के सामने सुनील यादव को उतारा

गुजरात: सूरत की 10 मंजिला टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, दमकल की 50 गाड़ियां पहुंची

भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया था। वहीं दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 10 और उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।

कुल मिलाकर भाजपा ने 67 उम्मीदवारो को मैदान में उतारा है। भाजपा ने गठबंधन में दो सीट जेडीयू और एक लोजपा को दी है।

शिरोमणि अकाली दल के साथ सीटों पर सहमति नहीं हो पाई थी। लिहाजा अकाली दल ने दिल्ली चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।