scriptदिल्ली: गैर भाजपा सरकार के गठन को लेकर विपक्षी दलों की बैठक आज, ये नेता नहीं होंगे शामिल | Delhi: Opposition parties meeting today on the formation of non-BJP government | Patrika News

दिल्ली: गैर भाजपा सरकार के गठन को लेकर विपक्षी दलों की बैठक आज, ये नेता नहीं होंगे शामिल

Published: May 21, 2019 10:03:35 am

Submitted by:

Mohit sharma

दिल्ली में मुख्य विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को बैठक बुलाई है।
विपक्षी दलों की यह बैठक कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है।
बैठक में गैर राजग सरकार के गठन को लेकर मंथन किया जाएगा।

Opposition parties

दिल्ली: गैर भाजपा सरकार के गठन को लेकर विपक्षी दलों की बैठक आज, ये नेता नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आज यानी मंगलवार को मुख्य विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। एग्जिट पोल के बाद विपक्षी दलों की यह बैठक कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेताओं के अनुपस्थित रहने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में गैर राजग सरकार के गठन को लेकर मंथन किया जाएगा। बैठक में कर्नाटक के सीएम और जेडीएस ने एचडी कुमार स्वामी के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भूकंप के झटकों से हिला निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 रिकॉर्ड

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए प्रयासरत हैं। उनके प्रयास की वजह से ही दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की बैठक रखी गई है। बैठक से पहले नायडू ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल के सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की। जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक में देश में गैर भाजपा व गैर एनडीए वाली सरकार के गठन पर विचार विमर्श किया गया।

एग्जिट पोल के बाद प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कार्यकर्ताओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महागठबंधन के घटक दलों की होनी वाली बैठक में 23 मई को चुनाव नतीजों के बाद आने वाले नतीजों पर विचार होगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी मंगलवार को सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। अमित शाह ने सहयोगी नेताओं के लिए डिनर रखा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो