12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘देशभक्ति के गाने’, ‘लहराते तिरंगे’, केजरीवाल के शपथ ग्रहण में राष्ट्रवाद का नजारा

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार CM पद का शपथ लेंगे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण का गवाह बनने आई जनता में उत्साह खूब दिख रहा

less than 1 minute read
Google source verification
tt.png

नई दिल्ली। जिस रामलीला मैदान ( Ramlila Maidan ) में हुए ऐतिहासिक अन्ना आंदोलन ( Anna movement ) की कोख से आम आदमी पार्टी ( AAP ) का जन्म हुआ, उसी मैदान में आज रविवार को पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) तीसरी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने जा रहे हैं।

मैदान का माहौल ऐसा है मानो राष्ट्रवाद का ज्वार उमड़ आया हो। अभी सुबह के साढ़े दस बजे तक मैदान भले ही पूरी तरह से न भरा हो, मगर शपथ ग्रहण का गवाह बनने आई जनता में उत्साह खूब दिख रहा है।

बताया जा रहा है कि केजरीवाल करीब साढ़े बारह बजे शपथ लेंगे।

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, जवानों के बलिदान को दिल से नमन

..देश भक्ति के बजते गाने, हाथों में लहराते तिरंगे और जगह-जगह फिल्म 'नायक' के अभिनेता अनिल कपूर के साथ केजरीवाल के बड़े-बडे पोस्टर से मैदान का माहौल एकदम फिल्मी दिख रहा है।

'बॉर्डर' फिल्म के देश भक्ति से भरे गानें, 'संदेशे आते है हमें तड़पाते हैं'.या फिर 'रंग दे बसंती' के गाने, राष्ट्रवाद की मैदान में बयार बह रही है।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले केजरीवाल का ट्वीट— मैं आपका बेटा, आशीर्वाद देने आइएगा

दिल्ली: रामलीला मैदान में शपथ लेने वाले केजरीवाल दिल्ली के एकमात्र मुख्यमंत्री

आज शपथ लेने के साथ अरविंद केजरीवाल दिल्ली की राजनीति में इतिहास रच देंगे। वह लगातार तीसरी बार शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

इससे पहले कांग्रेस से शीला दीक्षित यह कारनामा कर चुकीं हैं। यह केजरीवाल का करिश्माई नेतृत्व ही है, जो आम आदमी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को 8 के मुकाबले 62 सीटों से हराकर तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।