
विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज गांधीनगर में अपना नामांकन दाखिल कर दिया । बता दें कि 24 जुलाई को गुजरात के तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। विदेश मंत्री का राज्यसभा का कार्यकाल भी इसी महीने खत्म हो रहा है। बाकी दो सीटों के लिए उम्मीदवारों पर भाजपा संसदीय बोर्ड ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। वहीं कांग्रेस ने इस चुनाव में पूरी तरह से किनारा कर लिया है।
18 अगस्त को खत्म हो रहा विदेश मंत्री का कार्यकाल
बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर का कार्यकाल गुजरात के दो अन्य राज्यसभा सदस्यों के साथ 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। कार्यकाल खत्म होने के 6 महिने तक वो अपने पद पर रह सकते है। लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर पहले ही राज्यसभा भेजने का फैसला ले लिया है। वहीं, बाकी दो सीटों के लिए पार्टी ने अभी किसी नाम का ऐलान किया है।
विदेश मंत्री के गांधीनगर पहुंचने पर गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल, अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार और भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमित शाह, पायल कुकरानी और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
भाजपा का 11 में से 8 सीटों पर पहले से कब्जा
गुजरात में राज्यसभा की 11 सीटें है। इन 11 में से 8 सीटों पर भाजपा और 3 पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं जिन 3 सीटों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इन सभी सीटों पर भाजपा के एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कब्जा है। इन तीनों लोगों का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा।
इन सभी तीन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। अगर जरूरत पड़ी तो 24 जुलाई को वोटिंग होगा।
चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने छोड़ा मैदान
गुजरात में हो रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी संख्या को देखते हुए वहां एक भी प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि क्योंकि उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं, इसलिए वह अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। की 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीटें भाजपा के पास हैं और कांग्रेस के महज 17 विधायक हैं। वहीं, आप के पास 5 और अन्य के पास 4 सीटें है।
Published on:
10 Jul 2023 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
