13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल का विवादित ट्वीट, कैलाश विजवर्गीय के साथ पोस्ट की डॉग की तस्वीर

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने किया विवादित ट्वीट, प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय के साथ शेयर की डॉग की तस्वीर, एक यूजर को जवाब देने के चलते रॉय ने उठाया ये कदम, विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के लिए कैलाश को बता चुके जिम्मेदार

2 min read
Google source verification
Tathagat Roy and Kailash Vijayvargiya

नई दिल्ली। त्रिपुरा ( Tripura ) के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ( Tathagat Roy ) के एक आपत्तिजनक ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी ( BJP ) नेता और पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) की तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है।

इस तस्वीर में विजयवर्गीय की फोटो को वोडाफोन के विज्ञापन में दिखने वाले डॉग के साथ साझा किया है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन।'

यह भी पढ़ेँः West Bengal: TMC सांसद अभिषेक का तंज, ‘कोरोना वायरस का टीका है कोविशील्ड, BJP वायरस की वैक्सीन हैं ममता बनर्जी’

दरअसल तथागत रॉय के ट्विटर अकाउंट पर एक यूजर ने लिखा था कि बीजेपी की हार के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रभारी हैं।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए रॉय ने यह आपत्तिजनक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था कि बंगाल में हार के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय का नाम अभी तक किसी ने नहीं लिया है। शायद, पार्टी के शीर्ष नेता उन्हें बचा रहे हैं।

यही वजह है कि वह अभी भी बंगाल भाजपा प्रभारी बने हुए हैं। कोलकाता में क्या हो रहा है, इससे भाजपा अंजान है।

रॉय ने विजयवर्गीय को भी ठहराया था हार का जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से मिली हार के बाद तथागत रॉय ने बीजेपी के कई नेताओं पर हमला बोला था। रॉय ने पार्टी पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय को इस हार का जिम्मेदार माना था। हालांकि उन्होंने अकेले कैलाश को इसका जिम्मेदार नहीं माना बल्कि पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष, शिव प्रकाश, अरविंद मेनन को जिम्मेदार ठहराया था।

यह भी पढ़ेंः School Reopening: बंगाल में 15 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, सीएम ममता बनर्जी ने दी मंजूरी

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को बदनाम करने का आरोप
उन्होंने ट्वीट किया था कि कैलाश, शिव, दिलीप व अरविंद जैसे नेताओं ने हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम कीचड़ में उछाला है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को बदनाम किया है।
बता दें कि तथागत रॉय ने त्रिपुरा के राज्यपाल बनने से पहले 2002 और 2006 के बीच भाजपा की बंगाल इकाई का नेतृत्व किया था।