17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, खिलाफत आंदोलन का केंद्र बन गया है शाहीन बाग

गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग आंदोलन पर बोला हमला शाहीन बाग को बताया खिलाफत आंदोलन का केंद्र विपक्ष इस मामले में कर रही है राजनीति: गिरिराज सिंह

less than 1 minute read
Google source verification
giriraj singh

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग खिलाफत का आंदोलन बन गया है। विपक्ष इस पूरे मामले में सांप्रदायिक राजनीति खेल रहा है। बता दें कि बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद संसद भवन परिसर में गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

यह भी पढ़ें-श्रीकुमार नायर बने नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम के नए एडमिरल अधीक्षक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में राजनीति विपक्ष, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) करती आई है। उन्होंने सवाल किया, 'आप इमाम को 18 हजार रुपए तनखा देंगे। 16 हजार रुपये देंगे, 9 हजार रुपए रखरखाव का खर्च देंगे, तो पंडितों और पुजारियों के मन में नफरत बढ़ेगी या नहीं?'

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोनावायरस से हुई मौतों पर जताया शोक

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'आप शाहीन बाग को जाकर समर्थन करेंगे, जो खिलाफत आंदोलन का केंद्र बन गया है। शरजील इमाम जैसे लोग वहां बयान दे रहे हैं। फिर भी दोष हम पर दिया जा रहा है।'