
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग खिलाफत का आंदोलन बन गया है। विपक्ष इस पूरे मामले में सांप्रदायिक राजनीति खेल रहा है। बता दें कि बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद संसद भवन परिसर में गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में राजनीति विपक्ष, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) करती आई है। उन्होंने सवाल किया, 'आप इमाम को 18 हजार रुपए तनखा देंगे। 16 हजार रुपये देंगे, 9 हजार रुपए रखरखाव का खर्च देंगे, तो पंडितों और पुजारियों के मन में नफरत बढ़ेगी या नहीं?'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'आप शाहीन बाग को जाकर समर्थन करेंगे, जो खिलाफत आंदोलन का केंद्र बन गया है। शरजील इमाम जैसे लोग वहां बयान दे रहे हैं। फिर भी दोष हम पर दिया जा रहा है।'
Updated on:
31 Jan 2020 03:48 pm
Published on:
31 Jan 2020 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
