
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद राहुल गांधी आज गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मंगलवार को कच्छ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि उनके किचन में सब गुजराती खाना ही रखा हुआ है। इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषणों को लेकर भी उनपर निशाना साधा।
गुजरात में मेरा वजन बढ़ गया
राहुल ने कहा कि कि कल मेरी बहन (प्रियंका वाड्रा) मे घर आईं, उन्होंने कहा तुम्हारे किचन में तो सब गुजराती है। खाखरा गुजराती, अचार गुजराती, मूंगफली गुजराती। तो आप लोगों ने मेरी आदत बिगाड़ दी है। मेरा वजन बढ़ रहा है।
मोदी जी मेरे बारे में बोलते हैं
इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा सोमावर को दिए गए भाषणों पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मैं मोदी जी की स्पीच सुन रहा था। उनकी स्पीच में 60 फीसदी हिस्सा मेरे और कांग्रेस के बारे में ही होता है। ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बारे में नहीं है बल्कि गुजरात और यहां के लोगों के भविष्य के लिए है।
कांग्रेस में राहुल युग का आगाज
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरते कांग्रेस में राहुल युग का आगाज हो गया है। राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, मोतीलाल वोरा, शीला दीक्षित, अहमद पटेल और अशोक गहलोत की मौजूदगी में नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए। राहुल का चुनाव मात्र औपचारिकता है, क्योंकि पार्टी के शीर्ष पद के लिए कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं है।
'गुजरात मांगे जवाब' में राहुल ने कर दी गलती
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का ट्विटर वार भी जारी है। मंगलवार को उन्होंने 'गुजरात मांगे जवाब' हैशटैग लिखकर ट्विटर पर प्रधानमंत्री से गुजरात मुद्दों पर सवाल पूछा। राहुल गांधी ने गुजरात में पिछले तीन साल में जरूरी चीजों के बढ़े कीमतों का एक चार्ट पोस्ट किया था। इसमें बढ़ी हुई कीमतों वाले कॉलम में पर्सेंट को करीब 100 प्वाइंट बढ़ाकर लिखा गया। जैसे- 2014 में दाल का रेट 45 रुपए और 2017 में 80 रुपए किलो बताया गया है। इस हिसाब से इसके रेट में 77% की बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन पोस्ट किए गए चार्ट में इसे 177% लिखा गया था।। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने एक गलती कर दी थी, जिसे लेकर वो ट्रोल भी हुए।
Updated on:
05 Dec 2017 04:51 pm
Published on:
05 Dec 2017 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
