scriptमोदी का एक और हमला, बोले- कांग्रेस ने लांघी मर्यादा, अब मेरे माता-पिता के बारे में पूछ रही | Gujarat election PM Modi says congress question about family | Patrika News

मोदी का एक और हमला, बोले- कांग्रेस ने लांघी मर्यादा, अब मेरे माता-पिता के बारे में पूछ रही

Published: Dec 09, 2017 05:44:05 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

गुजरात चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी यह पूछ रही है कि मोदी के माता-पिता कौन हैं।

modi
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री का हमलावर रुख बरकरार है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान निजामी द्वारा उनके पूर्वजों पर सवाल उठाने पर निशाना साधा और कहा कि अब कांग्रेस पार्टी यह पूछ रही है कि मोदी के माता-पिता कौन हैं।

कांग्रेस अब मेरे माता-पिता का नाम पूछ रही
लूनावाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ” मुझे नीच कहने के बाद अब कांग्रेस पूछ रही है कि मेरे पिता-माता कौन हैं। मैं आप भाई, बहनों से पूछता हूं कि क्या हम अपने दुश्मनों से भी ऐसी भाषा में बात करते हैं? एक जिम्मेदार कांग्रेस नेता ने मुझसे यह पूछा। अब मैं आपको उनके बारे में बताता हूं। वह वास्तव में आजादा कश्मीर से हैं। क्या आप ऐसे आजाद कश्मीरियों को वोट देंगे?”
अय्यर ने पाकिस्तान को दी मेरी सुपारी, कहा मोदी को रास्ते से हटा दो: मोदी


ये देश मेरा अविभावक है
मोदी ने इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी की पार्टी मुझसे पूछ रही है कि मेरे अभिभावक कौन हैं। इस देश के लोग मेरे अभिभावक हैं। मैं इस लूनावाड़ा की मिट्टी का बेटा हूं।
कांग्रेस के बयानवीरों को राहुल की चेतावनी, सुधरे नहीं तो अय्यर से बुरा होगा हश्र

कांग्रेस ने लांघ दी हर मर्यादा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब शब्दों, भाषा और कार्यो से सारी मर्यादा लांघ दी है। कांग्रेस चुनाव में हार की कगार पर है। कांग्रेस बहुत ज्यादा झूठ फैला रही है। वह यह भी झूठ फैला रही है कि दिवालिया बैंक आपके मेहनत की कमाई जब्त कर लेंगे। इस तरह की झूठ फैलाना अपराध है। सच्चाई यह है कि इस देश के बैंक कांग्रेस की वजह से समस्या में घिरे हैं। हमारी सरकार ऐसी सरकार है, जो आम लोगों का ख्याल रखती है। दूसरे चरण के मतदान 14 दिसंबर तक ऐसे बहुत सारे झूठ फैलाए जाएंगे।”
गुजरात में BJP को संकल्प पत्र में याद आया AAP का मोहल्ला क्लिनिक


नीची जाति के लोग बेकार होते हैं ?
मोदी ने कहा, “मैं बख्शी समुदाय के भाई से पूछना चाहता हूं, अगर हम नीची जाति(लोवर कास्ट) में जन्मे हैं, तो क्या हम इससे बेकार(यूजलेस) हो जाते हैं। अगर कोई हमें यह कहता है कि हम नीच हैं, क्या इसे हमारे द्वारा पसंद किया जाना चाहिए? क्या ऐसे लोगों को सजा नहीं देनी चाहिए? वादा कीजिए, आप ऐसे लोगों को 14 दिसंबर को सजा देंगे।”

तीन तलाक पर कांग्रेस को पटखनी
तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “केवल छोटे-मोटे कारणों से जैसे खाने में ज्यादा नमक है, पर मुस्लिम बहनों को तलाक दे दिया जाता था और इन मुस्लिम बहनों को अपने छोटे बच्चों के साथ इधर-उधर भटकना पड़ता था। कुछ साल पहले राजीव गांधी(तब के प्रधानमंत्री) ने भी इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उन्हें चेतावनी दी और कहा था ‘चुनाव आ रहे हैं, ऐसा न करें’ और इस प्रकार उन्होंने इस मामले को वर्षो लटकाए रखा। कांग्रेस जो मुस्लिमों से वोट मांगते हैं, उन्होंने मुस्लिम बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखा। अब मोदी सरकार ऐसा कानून ला रही है, जिससे ऐसे तीन तलाक के मामलों में तीन वर्ष की सजा दी जाएगी।”

कांग्रेस नकारात्मक पार्टी
प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस कहती है कि मोदी अमीरों के लिए काम करते हैं। मैं आपसे पूछता हूं, भाइयों और बहनों, क्या अमीर गंदगी और कचरे में रहते हैं? क्या टाटा, अंबानी गंदगी में रहते हैं। मैंने सफाई अभियान के तहत इस गंदगी को साफ करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस इसे पसंद नहीं करती है। ऐसे नकारात्मक कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं और भाजपा को 150 से ज्यादा सीटों पर विजयी बनाएं, ताकि देश के लोग यह जान सकें कि मोदी की बेइज्जती गुजरात की बेइज्जती है।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो