1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव से पहले भरूच के सात नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। भरूच से पार्टी के सात नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इसे कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। हाल में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में दो दिन का दौरा किया था।

2 min read
Google source verification
congress_seven_leaders_resigns_from_bharuch_gujarat.jpg

Gujarat Politics Seven Congress Leaders Of Bharuch Resigned From Party

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लिए समस्याएं बढ़ रही हैं। एक तरफ पार्टी के कद्दावर नेता प्रदेश में बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगे की रणनीति पर काम करने की सलाह दे रहे हैं तो दूसरी तरफ नेता पार्टी ही छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। भरूच में कांग्रेस सात नेताओं पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल हाल में राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत दो दिन के प्रदेश दौरे पर थे। अपने दौरे पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अहम बैठक भी की थी। लेकिन इसके बाद पार्टी नेताओं का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत नहीं है।


गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सात नेताओं ने भरूच में पार्टी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वालों में भरूच शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्की सोखी, राज्य युवा महासचिव निकुल मिस्त्री, भरूच शहर की उपाध्यक्ष किरण चौहान, कोषाध्यक्ष किरण परमार, जिला युवा कांग्रेस नेता राधे पटेल और पार्टी कार्यकर्ता किशोर सिंह और राकेश गोहिल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश के विकास मॉडल को बताया खोखला


बताया जा रहा है कि भरूच के जिन सात कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी। इसके पीछे की वजह गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर से नाराजगी है। इन नेताओं ने जगदीश ठाकोर की ओर से अनदेखी की भी बात कही है

भरूच कांग्रेस अध्यक्ष विक्की सोखी के मुताबिक, पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे, लेकिन कभी इस तरह पार्टी नेताओं की अनदेखी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ हर हाल में कदम से कदम मिलाया, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।


हमने भरूच के कांग्रेस नेताओं को नामों की सूची भेजी है, जिन्होंने पिछले साल हुए तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों में पार्टी के खिलाफ काम किया था, हालांकि, जगदीश ठाकोर और नेताओं ने कोई कदम नहीं उठाया।

जब हमने फिर पूछा कि कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया तो हमें प्रदेश अध्यक्ष का जवाब मिला कि जो पार्टी में रहना चाहते हैं वे रह सकते हैं और जो छोड़ना चाहते हैं वे जा सकते हैं।

विक्की सोखी ने कहा कि, ये जगदीश ठाकोर का गैर जिम्मेदाराना रवैया है। इस तरह के जवाब की उम्मीद नहीं थी। यही वजह है कि हमने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी में दोबारा लाने की कोशिश
दूसरी तरफ कांग्रेस में इस इस्तीफे से हलचल बढ़ गई है। भरूच जिला कांग्रेस अध्यक्ष परिमलसिंह राणा ने कहा कि, हम इस्तीफे से परेशान हैं। पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से संपर्क बनाया जा रहा है। कोशिश है कि उन्हें दोबारा पार्टी में लाया जाए। इसके साथ ही इन नेताओं की नाराजगी को लेकर भी जांच की जा रही है।

किस पार्टी में जाएंगे अभी साफ नहीं
वहीं कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ये सात नेता किस पार्टी का दामन थामेंगे, इसको लेकर फिलहाल उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं। विक्की सोखी ने बताया आपस में चर्चा करने के बाद जो उचित होगा वो निर्णय लिया जाएगा। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि ये सभी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

यह भी पढ़ें - गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 MLA बीजेपी में हो सकते हैं शामिल