31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद रेप केस: भीड़ ने की थाने में घुसने की कोशिश, पुलिस पर चली चप्पलें

अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा हैदराबाद की सड़कों पर लोगों ने किया प्रदर्शन भीड़ थाने में घुसने की कोशिश कर रही थी

2 min read
Google source verification
hederabad_rape_case.jpg

नई दिल्‍ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप की वीभत्स घटना सामने आने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे। नाराज लोगों ने उस थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जहां महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के आरोपियों को बंद किया गया है।

शादनगर थाने में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर लोगों ने चप्पलें भी चलाईं। बाद में एक स्थानीय अदालत ने सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

इस सप्‍ताह के अंत में भारत सबसे शक्तिशाली न्यूक्लियर मिसाइल के-4 का परीक्षण करेगा

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

स्थानीय अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। तेलंगाना पुलिस ने महिला डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप, हत्‍या और जला देने के 4 आरोपियों को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है।

गिरिराज सिंह का विवादित बयान, अब राम का नाम लेने के लिए 10 जनपथ पर नाक रगड़ेंगे शिव

आरोपियों को मिले मौत की सजा

प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शादनगर पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। इनमें से कुछ लोगों ने मांग की कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। एक व्यक्ति ने कहा कि यदि उन्हें अदालत ले जाया जाता है तो यह पर्याप्त नहीं होगा। उनसे वैसा ही व्यवहार होना चाहिए जैसा उन्होंने पीड़िता के साथ किया।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि यदि आप वैसा नहीं कर सकते तो उन्हें हमें सौंप दें।

लोगों ने पुलिस पर बरसाए चप्पल

इसी बीच भारी संख्या में लोग थाने में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जब बलपूर्वक भीड़ को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर ही चप्पलों की बारिश कर दी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को काबू किया। बाद में सभी आरोपियों को चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि वे आरोपियों की 100 फीसदी दोष सुनिश्चित करेंगे और लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया।

Lok Sabha LIVE: गोडसे के बयान पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांगी