
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होगा। पूर्वी विदर्भ की इन पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे खत्म हो गया। पहले चरण में जिन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा, उसमें सबसे बड़ा नाम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का है।
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से भावुक अपील की। गडकरी का यह भाषण लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार समाप्त होने से चंद घंटे पहले था।
बुधवार को दक्षिण नागपुर के मोठा ताजबाग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "मुझे जो भी पहचान मिली है वह नागपुर की जनता की वजह से मिली है... विचारों का मतभेद पति-पत्नी के बीच, परिवार के बीच, राजनीतिक दल में मतभेद होता है... शायद मेरे पार्टी की भी कुछ बातें आपको अच्छी लगती होगी या नहीं लगती होगी.. लेकिन पिछले दस वर्षों में अगर मैंने कभी किसी काम में पक्षपात किया है या दलितों और मुसलमानों के साथ अन्याय किया है, उनके काम में भेदभाव किया है तो मुझे वोट देने की कोई ज़रूरत नहीं है। लेकिन इंसानियत के आधार पर 10 साल अगर मैंने ईमानदारी से काम किया है, तो आप मुझे जरुर वोट दीजिये...."
मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं। गडकरी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सात बार के सांसद विलास मुत्तेमवार को 2.84 लाख मतों से मात दी। फिर 2019 के आम चुनावों में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के वर्तमान प्रमुख नाना पटोले को 2.16 लाख मतों से परास्त किया। आरएसएस के गढ़ नागपुर में बीजेपी की यह लगातार दूसरी जीत थी।
कांग्रेस ने नागपुर लोकसभा सीट से विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है। कांग्रेस विधायक ठाकरे का सीधा मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता गडकरी से है। हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा था कि वह अपनी जीत को लेकर 101 फीसदी आश्वस्त हैं। उन्होंने यह भी भरोसा जताया है कि वह 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे।
महाराष्ट्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को विदर्भ के पांच लोकसभा सीटों- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
Updated on:
17 Apr 2024 08:42 pm
Published on:
17 Apr 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
