
नई दिल्ली। बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता पवन वर्मा ( JDU leader Pawan Verma ) द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) को लिखी चिठ्ठी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
चिठ्ठी मामले में सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के जवाब के बाद अब पवन वर्मा ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जेडीयू नेता पवन ने कहा कि वह नीतीश कुमार की सलाह का स्वागत करते हैं।
जेडीयू नेता ने कहा कि उनका इरादा नीतीश कुमार को चोट पहुंचाने का नहीं है। वह चाहते हैं कि पार्टी के भीतर वैचारिक स्पष्टता हो।
अभी फिलहाल उनको अपनी चिठ्ठी के जवाब का इंतजार है। जवाब मिलने के बाद ही वह अपने अगले कदम पर विचार करेंगे।
आपको बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर विस्तृत बयान देने की मांग की थी।
जबकि इससे पहले उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दिल्ली में जेडीयू के साथ गठबंधन पर सवाल पर भी सवाल उठाए।
पवन वर्मा के इन बगावती सुर के बाद उनको दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया था।
वहीं, पवन वर्मा के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि वह (पवन) अपनी इच्छानुसार किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं।
नीतीश ने कहा कि अगर कोई मुद्दा है भी तो उसको पार्टी के भीतर ही आपसी चर्चा से निपटाया जा सकता है।
Updated on:
23 Jan 2020 01:32 pm
Published on:
23 Jan 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
