7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीयू ने राष्ट्रपति से की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग, ममता के समर्थन में उतरीं मायावती

जेडीयू ने राष्ट्रपति से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। अजय अलोक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर बोला हमला।

2 min read
Google source verification
news

जेडीयू ने राष्ट्रपति से की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग, ममता के समर्थन में उतरीं मायावती

नई दिल्ली। कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच संघर्ष का दौर जारी है। घटना का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने जहां ममता बनर्जी पर चुनावी प्रचार का बैन लगा दिया है, वहीं कांग्रेस ने इस फैसले को संविधान के खिलाफ बताया है। अब एनडीए के घटक दल और भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीयू इस लड़ाई में कूद गई है। जेडीयू ने राष्ट्रपति से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। जेडीयू नेता अजय अलोक ने मांग की है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मामले में हस्तक्षेप करें ओर बंगाल सरकार को बर्खास्त करें। जेडीयू ने मांग की है कि राष्ट्रपति पश्चिम बंगाल के हालातों का संज्ञान लेते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करें।

ममता के समर्थन में उतरी कांग्रेस, चुनाव आयोग पर मोदी—शाह के सामने सरेंडर करने का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, एक जवान भी शहीद

वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर हमला बोला है। ममता बनर्जी के समर्थन में उतरीं मायावती ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि टीएमसी प्रमुख PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं के निशाने पर है। यही नहीं उन्होंने ममता पर हो रहे हमले को पूर्व नियोजित बताया। मायावती ने उसको बेहद खतरनाक और गलत व्यवहार करार दिया है।

बंगाल में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, ममता के गढ़ में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जम्मू—कश्मीर: बारामूला हिंसा में घायल युवक की मौत, घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात

मायावती ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 10 बजे रात से चुनाव प्रचार पर बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि दिन में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में दो जनसभाएं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने प्रचार पर बैन सुबह से ही क्यों नहीं लगाया।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.