
,,
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia )
के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ( Primary membership ) से इस्तीफा दिए जाने के बाद मध्य प्रदेश के 19 सिंधिया समर्थक विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) को अपना इस्तीफा भेजा है।
ज्योतिरादित्य ने अपने इस्तीफे में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे उनका दर्द साफ झलकता है।
दरअसल, 18 साल तक कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर रहे सिंधिया ने आखिरकार कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में लिखा कि वह कांग्रेस में रहकर अपने लोगों, कार्यकर्ताओं और राज्य के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं।
सोनिया गांधी को भेज इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि जैसा की आप जानती हैं पिछले एक साल में चीजें काफी बदल कईं है। ऐसे माहौल में अब काम करना मुश्किल है।
त्याग पत्र में अपने दर्द को बयां करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि 'पिछले 18 सालों से मैं कांग्रेस का ईमानदार सदस्य रहा हूं, लेकिन अब शायद आगे बढ़ने का समय है'।
उन्होंने लिखा 'मैं कांग्रेस पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा दे रहा हूं'।
उन्होंने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा कि जैसा कि आप जानती हैं कि मेरा मकसद हमेशा राज्य और अपने लोगों की सेवा करना रहा है, लेकिन कांग्रेस में रहकर अब यह मुमकिन नहीं है।
Updated on:
10 Mar 2020 02:43 pm
Published on:
10 Mar 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
