script…अब यह मुमकिन नहीं था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में सोनिया को बताई अपनी तकलीफ | Jyotiraditya Scindia sends his resignation to Sonia Gandhi | Patrika News
राजनीति

…अब यह मुमकिन नहीं था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में सोनिया को बताई अपनी तकलीफ

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया
मध्य प्रदेश के 19 सिंधिया समर्थक विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया
ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा

नई दिल्लीMar 10, 2020 / 02:43 pm

Mohit sharma

...अब यह मुमकिन नहीं था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में सोनिया को बताई अपनी तकलीफ

,,

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia )
के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ( Primary membership ) से इस्तीफा दिए जाने के बाद मध्य प्रदेश के 19 सिंधिया समर्थक विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) को अपना इस्तीफा भेजा है।

ज्योतिरादित्य ने अपने इस्तीफे में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे उनका दर्द साफ झलकता है।

कांग्रेस का दावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने किया बाहर, गिर सकती है कमल नाथ सरकार

 

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1237266942961967104?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, 18 साल तक कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर रहे सिंधिया ने आखिरकार कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में लिखा कि वह कांग्रेस में रहकर अपने लोगों, कार्यकर्ताओं और राज्य के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं।

सोनिया गांधी को भेज इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि जैसा की आप जानती हैं पिछले एक साल में चीजें काफी बदल कईं है। ऐसे माहौल में अब काम करना मुश्किल है।

MP Political Crisis: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के 19 विधायकों ने भी दिया इस्तीफा

 

u_1.png

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम को कांग्रेस ने बताया गद्दारी, अधीर रंजन बोले- हमारी सरकार का बचना मुश्किल

त्याग पत्र में अपने दर्द को बयां करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि ‘पिछले 18 सालों से मैं कांग्रेस का ईमानदार सदस्य रहा हूं, लेकिन अब शायद आगे बढ़ने का समय है’।

उन्होंने लिखा ‘मैं कांग्रेस पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा दे रहा हूं’।

उन्होंने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा कि जैसा कि आप जानती हैं कि मेरा मकसद हमेशा राज्य और अपने लोगों की सेवा करना रहा है, लेकिन कांग्रेस में रहकर अब यह मुमकिन नहीं है।

Home / Political / …अब यह मुमकिन नहीं था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में सोनिया को बताई अपनी तकलीफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो