
भाजपा ने किया पूर्ण बहुमत का दावा: हमारे पर 110 विधायक
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में युदियुरप्पा सरकार के शक्ति परीक्षण के लिए उठापटक का दौर जारी है। हालांकि लंच तक भाजपा अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर पाई है। खबरे तो यहां तक था कि बहुमत साबित न होने के आसार के चलते युदियुरप्पा सीएम पर से इस्तीफा देंगे और इसके लिए उनका 13 पेज का भाषण तैयार कर लिया गया है। वहीं, इस बीच भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है। यही नहीं बहुमत साबित करने के लिए उसके पास 110 विधायकों का समर्थन भी है। बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी की ओर से पूर्ण समर्थन के दावे किए जाते रहे हैं।
चार बजे होगा शक्ति परीक्षण
शनिवार को कर्नाटक विधानसभा का नया सत्र शुरू हुआ था। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई थी। विधायकों से पूर्व येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली थी। येदियुरप्पा को आज किसी भी स्थिति मेें सदन में अपना बहुत सिद्ध करना है। हालांकि लंच तक भाजपा संख्याबल की कमी के चलते अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर पाई थी, जिसके चलते सदन को 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बीच ऐसी भी खबरे सामने आ रही थी कि बहुमत के लिए संख्यबल पूरा न होते देख येदियुरप्पा शक्ति परीक्षण से पूर्व ही सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
Published on:
19 May 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
