24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: एचडी कुमारस्वामी के बयान पर कांग्रेस का तंज, सीएम के लिए खुश रहना जरूरी

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कुमारस्वामी को ऐसा कहने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उनको हमेशा खुश रहना चाहिए

2 min read
Google source verification
news

fgfgfdgf

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री पद संभालकर एचडी कुमारस्वामी बेहद निराश हैं। इसी का परिणाम है कि उन्होंने सीएम पद को कांटो का ताज और सरकार चलाने को विषपान बताया है। वहीं, सीएम कुमारस्वामी के इस बयान पर सयोगी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने हमेशा खुश रहने की सलाह दी है। परमेश्वर ने कहा कि अगर सीएम के रूप में वह खुश रहेंगे तो राज्य की जनता भी खुश रहेगी।

भाजपा का चुनावी अभियान संभालना चाहते हैं प्रशांत किशोर, अमित शाह ने किया इनकार!

दिल्ली: पिता के खिलाफ बच्चों की गवाही को हाईकोर्ट ने माना मजबूत आधार, सुनाई उम्रकैद की सजा

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुमारस्वामी को ऐसा कहने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उनको हमेशा खुश रहना चाहिए। वह खुश होंगे तभी बाकि लोग भी खुश रहेंगे। आपको बता दें कि शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए कुमारस्वामी के आंसू छलक आए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पार्टी के लोग तो इस सरकार से खुश हैं, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह बिना किसी को बताए अपने दर्द को बर्दाश्त कर रहे हैं, जो जहर पीने से कम कष्टदायी नहीं है। कुमारस्वामी के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कर्नाटक में सरकार के लिए बनाए गए गठबंधन सबकुछ ठीक नहीं नहीं चल रहा था।

महबूबा के बयान पर उमर अब्दुल्ला के बोल, पीडीपी टूटी तो नहीं मनाएंगे शोक

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व पीएम देवगोड़ा ने भी 2019 आम चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। पूर्व पीएम ने कहा था कि एचडी कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के दोरान 6 गैर राजग दल उपस्थित थे। ऐसे में यह विपक्षी एकता को बढ़ावा देता है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वो हर राज्य में मिलकर चुनाव लड़े ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है।